ऑडियो क्लिप कांड में येड्डीयुरप्पा और अनंत कुमार पर आक्रामक हुई कांग्रेस

ऑडियो क्लिप कांड में येड्डीयुरप्पा और अनंत कुमार पर आक्रामक हुई कांग्रेस

बेंगलूरु। केंद्रीय मंत्री एच एन अनंत कुमार और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी एस येड्डीयुरप्पा ताजा संकट में हैं क्योंकि फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) ने पुष्टि की है कि भाजपा हाई कमान को कर्नाटक से रिश्वत के तौर पर पैसे भेजने के बारे में दोनों नेताओं के बीच हुई कथित बातचीत का वायरल ऑडियो सही है और उसमें दोनों नेताओं की आवाज के साथ कोई छे़डछा़ड नहीं की गई है। सोमवार को मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने कहा कि एफएसएल रिपोर्ट में अगर पुष्टि हुई है कि आवाज दोनों नेताओं येड्डीयुरप्पा और अनंत कुमार की है तो कानून अपना काम करेगा। उन्होंने कहा कि अनंत कुमार ने कहा था कि ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है लेकिन एफएसएल ने अब उनकी आवाज होने की पुष्टि की है। इसलिए कानून अब अपने स्तर से अगला कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में मैं कुछ भी जो़डना नहीं चाहता बल्कि कानून अपने अनुसार काम करेगा। ृद्मैंत्र ·र्रुैंद्बय्द्य ॅप्ैं द्भष्ठरर्‍द्भरुद्य्रझ्य् द्बष्ठ्र €द्भय् ब्रुंश्च त्र्र्‍ द्धय्त्र?पिछले वर्ष सिद्दरामैया के करीबी और कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य के. गोविंदराज के यहां हुई आयकर छापेमारी के कुछ दिनों बाद येड्डीयुरप्पा ने एक डायरी का हवाला देते हुए कहा था कि सिद्दरामैया ने अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाए रखने के लिए गोविंदराज के माध्यम से कांग्रेस हाईकमान को १००० करो़ड रुपए की रिश्वत दी है। उन्होंने कहा था कि गोविंदराज के यहां से आयकर द्वारा जब्त की गई डायरी में इसका पूरा विवरण है। बाद में गोविंदराज ने आयकर विभाग से सम्पर्क किया था और विभाग से सवाल किया था कि क्या उनके यहां से जब्त की गई किसी डायरी को भाजपा नेताओं को दिखाया गया है जिस पर आयकर विभाग ने कहा था कि विभाग ने अपनी छापेमारी और जांच से संबंधित कोई सूचना भाजपा नेताओं या किसी से साझा नहीं की है। इसी घटनाक्रम के बीच कांग्रेस नेताओं ने एक ऑडियो सीडी जारी की थी जिसमें एक कार्यक्रम के दौरान येड्डीयुरप्पा और अनंत कुमार की बातचीत है जिसमें अनंत कुमार कथित रूप से कह रहे हैं हमने भी पार्टी हाईकमान को रिश्वत दी है जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए येड्डीयुरप्पा कहते हैं हम भी दे सकते हैं लेकिन इतनी ब़डी रकम को कोई डायरी में थो़डे लिखता है। इसी सीडी के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस ने एक मामला दर्ज किया था और सीडी में मौजूद आवाज से छे़डछा़ड हुई है या नहीं इसके लिए एफएसएल को भेजा गया था जिसमें अब आवाज के सही होने की पुष्टि हुई है। सिद्दरामैया से उलट राज्य के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि मुझे अभी तक एफएसएल रिपोर्ट की प्रति नहीं मिली है इसलिए मैं इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा। एफएसएल रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए बीएस येड्डीयुरप्पा ने कहा कि एक कार्यक्रम के दौरान मैंने अनंत कुमार से बात की थी लेकिन सरकार को चाहिए कि वह बातचीत का पूरा विवरण सार्वजनिक करे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download