जम्बो सवारी पर बारिश का साया
जम्बो सवारी पर बारिश का साया
मैसूरु। दक्षिण अंदरुनी कर्नाटक में मैसूरु सहित अन्य जिलों मंे मंगलवार रात भारी बारिश हुई और बुधवार को बादलों ने डेरा जमाए रखा। साथ ही मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना है जिस कारण ऐतिहासिक मैसूरु दशहरा की जम्बो सवारी पर भी बारिश का खतरा मंडराने लगा है। ३० सितम्बर को निकलने वाली जम्बो सवारी के दिन भी मैसूरु सहित पूरे दक्षिण अंदरुनी कर्नाटक में बारिश का अनुमान है। महलों के शहर के नाम से प्रसिद्ध मैसूरु इन दिनों दशहरा महोत्सव के लिए दुल्हन की भांति सजा संवरा है और शाम में झिलमिल प्रकाश से चमचमाती विभिन्न विरासतीय इमारतें दशहरा को और ज्यादा भव्यता प्रदान कर रही हैं। हालांकि मंगलवार शाम ६ बजे से शुरु हुई बारिश बुधवार सुबह ७ बजे तक हुई जिस कारण शहर के कई हिस्सों में बारिश जनित परेशानी देखी गई। शहर में मौजूद हजारों देशी-विदेशी पर्यटक जो मंगलवार रात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक पाने के इंतजार में थे, उन्हंे बारिश के कारण निराश होना प़डा। यहां तक कि रोशनी से झिलमिल मैसूरु महल को देखने वाले पर्यटकों की संख्या भी कम रही क्योंकि उस दौरान तेज बारिश हो रही थी। इस बीच प़डोसी शहर श्रीरंगपटना में पुराने किले की दीवार का एक हिस्सा बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त होकर गिर गया। हालांकि दीवार गिरने से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। राज्य के कई अन्य जिलों में भी बारिश के कारण भारी परेशानी हुई है और लोगों को संपत्ति का व्यापक नुकसान हुआ है।