अंबेडकर जयंती पर तीन दिवसीय सम्मेलन 21 से
अंबेडकर जयंती पर तीन दिवसीय सम्मेलन 21 से
बेंगलूरु। भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में प्रतिष्ठित बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की १२६वीं जयंती के मौके पर कर्नाटक में २१ से २३ जुलाई तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसका विषय ’’दोबारा सामाजिक न्याय हासिल करना, अंबेडकर पर नई नजर’’ होगा। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में इस आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में २००० प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इनमें जीवन के हर क्षेत्र में सक्रिय विशेष हस्तियां भी शामिल होंगी। इस आयोजन को अंतरराष्ट्रीय स्तर के ८३, राष्ट्रीय स्तर के १४९ और राज्य स्तर के ८० विशेषज्ञ संबोधित करेंगे। इन वक्ताओं में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के अग्रणी अकादमीशियन, सामाजिक कार्यकर्ता, नीति निर्माता, मानवाधिकार कार्यकर्ता शामिल होंगे। पूरी दुनिया में मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता मार्टिन लूथर तृतीय और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि समारोह के दौरान नागरिकों की समानता, उनके मानवाधिकारों, स्वतंत्रता और लोकतंत्र से जु़डी संवैधानिक, संस्थागत और नीतिगत चिंताओं को रेखांकित करते हुए इस मौके पर ’’बेंगलूरु घोषणापत्र’’ का मसौदा भी जारी किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए प्रोफेसर कॉर्नेल वेस्ट, लॉर्ड भीखू पारेख, प्रोफेसर जेम्स मेनर, प्रोफेसर थॉमस वेसकॉफ, प्रोफेसर उपेंद्र बख्शी, प्रोफेसर लॉरेंन्स साइमन, प्रोफेसर सैमुअल मायर्स, प्रोफेसर आशुतोष वाष्णेय और अन्य लोगों ने अपनी स्वीकृति आयोजकों को भेज दी हैै। इस कॉन्फ्रेंस के प्रमुख भारतीय वक्ताओं में प्रोफेसर सुखदेव थोराट, अरुणा रॉय, निखिल दे, प्रोफेसर शिव विश्वनाथन, डॉ. शशि थरूर, के राजू, सलमान खुर्शीद, प्रकाश अंबेेडकर, प्रोफेसर राजीव गौ़डा, आनंद टेलतुंबे, विल्सन बेजवा़डा, प्रोफेसर आकाश राठौ़ड, प्रोफेसर वैलरियन रॉड्रिग्ज, प्रोफेसर सुधीर कृष्णस्वामी, प्रोफेसर नीरा चांडोक, प्रोफेसर सतीश देशपांडे, प्रोफेसर प्रभात पटनायक और अन्य शामिल होंगे। वहीं, कर्नाटक के वक्ताओं में देवनारु महादेवा, प्रोफेसर जीेके गोविंद राव, डॉ. सिद्दलिंगैया, प्रोफेसर के मरुलसिद्दप्पा, प्रोफेसर एचजी सिद्दरामैया, प्रोफेसर राजेंद्र चन्नी, प्रोफेसर रविवर्मा कुमार, प्रोफसर चंद्रशेखर कंबार, प्रोफेसर केबी सिद्दैया, प्रोफसर मल्लिका गंटी, प्रोफेसर रहमत तरकेरे, जस्टिस नागमोहन दास आदि शामिल होंगे। विधानसभा में इस संदर्भ में आयोजित बैठक में मंत्री डीबी जयचन्द्रा, प्रियांक खरगे, महादेवप्पा, आंजनैया, कृष्णे बैरेगौ़डा, राजीव गौैैैैैैैैैैैै़डा आदि उपस्थित थे।