बेंगलूरु: जल्द काम करना शुरू कर देगा देश का पहला वातानुकूलित रेलवे टर्मिनल

बेंगलूरु: जल्द काम करना शुरू कर देगा देश का पहला वातानुकूलित रेलवे टर्मिनल
बेंगलूरु/भाषा। बेंगलूरु में देश का पहला केंद्रीकृत वातानुकूलित रेलवे टर्मिनल जल्द काम करना शुरू कर देगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को यह जानकारी दी।
गोयल ने ट्वीट किया, ‘भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया के नाम पर बना देश का पहला एसी रेलवे टर्मिनल बेंगलूरु में जल्द काम करना शुरू कर देगा।’रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, नए कोच टर्मिनल को महानगर के बैयापनहल्ली में बनाने की योजना थी ताकि बेंगलुरू तक ज्यादा एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा सके।
दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, ‘बैयापनहल्ली 2015-16 में मंजूर तीसरा कोच टर्मिनल है जिसका नामकरण भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया के नाम पर किया गया है।’
करीब 314 करोड़ रुपए की लागत से बने इस टर्मिनल को फरवरी के अंत तक खोला जाना था, लेकिन कुछ कारणों से इसमें विलंब हो गया।
अधिकारी ने बताया कि टर्मिनल के शुरू होने से बेंगलूरु से मुंबई और चेन्नई जैसे दूसरे महानगरों के लिए लंबी दूरी की ज्यादा ट्रेनों का संचालन किया जा सकेगा और बेंगलूरु को भी कर्नाटक के सभी जिलों से जोड़ा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि टर्मिनल से केएसआर बेंगलूरु और यशवंतपुर स्टेशनों पर भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी।
About The Author
Related Posts
Latest News
