बेंगलूरु में रविवार को दिखेगा आंशिक सूर्य ग्रहण, यहां देख सकेंगे लाइव

बेंगलूरु में रविवार को दिखेगा आंशिक सूर्य ग्रहण, यहां देख सकेंगे लाइव

बेंगलूरु में रविवार को दिखेगा आंशिक सूर्य ग्रहण, यहां देख सकेंगे लाइव

प्रतीकात्मक चित्र

बेंगलूरु/भाषा। बेंगलूरु में रविवार सुबह 10:12 बजे से लेकर दोपहर 1:31 बजे तक आंशिक सूर्यग्रहण दिखाई देगा। जवाहरलाल नेहरू तारामंडल ने यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
तारामंडल ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि ग्रहण का अधिकतम हिस्सा (लगभग 40 प्रतिशत) सुबह 11:47 बजे दिखाई देगा। उसमें कहा गया कि सूर्य ग्रहण को सुरक्षा उपकरणों के बिना नहीं देखना चाहिए।

तारामंडल ने बताया कि कोविड-19 के कारण लगे प्रतिबंध की वजह से जनता के लिए उसके परिसर में ग्रहण देखने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

हालांकि, तारामंडल आंशिक सूर्य ग्रहण की ऑनलाइन वेबकास्ट की व्यवस्था कर रहा है और इसे उसकी वेबसाइट, उसके फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।

बहरहाल, रविवार को ग्रहण के दौरान बेंगलूरु सहित राज्य के कई प्रमुख मंदिर बंद रहेंगे।अधिकारियों ने बताया है कि मंदिर ग्रहण के बाद खोल दिए जाएंगे और उनमें कुछ विशेष अनुष्ठान किए जाएंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download