कोविड-19: भारत बायोटेक के दूसरे टीके का मानव पर परीक्षण फरवरी-मार्च में होगा शुरू
On
कोविड-19: भारत बायोटेक के दूसरे टीके का मानव पर परीक्षण फरवरी-मार्च में होगा शुरू
हैदराबाद/भाषा। भारत बायोटेक ने कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ उसके नए इंट्रानेजल एंटीडोट के लिए पहले चरण के क्लिनिकल परीक्षण इस वर्ष फरवरी-मार्च तक आरंभ होंगे। ‘इंट्रानेजल एंटीडोट’ नाक के जरिए दी जाने वाली संक्रमणरोधी दवा को कहा जाता है।
‘कोवैक्सीन’ के अलावा भारत बायोटेक एक और टीके के विकास के लिए काम कर रहा है जो एक ही खुराक में कोविड-19 से बचाव करेगा। इस टीके के विकास के लिए भारत बायोटेक वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के साथ मिलकर काम कर रहा है।टीका निर्माता कंपनी ने बताया, ‘बीबीवी154 (इंट्रानेजल कोविड-19 टीका) का क्लिनिकल परीक्षण से पहले का परीक्षण पूरा हो चुका है। ये अध्ययन अमेरिका तथा भारत में किए गए। मानव पर पहले चरण का क्लिनिकल परीक्षण फरवरी-मार्च 2021 तक शुरू होगा।’ भारत बायोटेक ने बताया कि मानव पर पहले चरण का परीक्षण भारत में किया जाएगा।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
आज की कांग्रेस में देशभक्ति की आत्मा दम तोड़ चुकी है: मोदी
20 Sep 2024 14:23:16
Photo: @BJP4India X account