तमिलनाडु: अलागुमलाई में जल्लीकट्टू के दौरान 62 लोग घायल
On
तमिलनाडु: अलागुमलाई में जल्लीकट्टू के दौरान 62 लोग घायल
तिरुपुर/दक्षिण भारत। जिले में रविवार को आयोजित अलागुमलाई जल्लीकट्टू के दौरान लगभग 62 लोग घायल हो गए। वार्षिक कार्यक्रम में राज्य भर से 749 बैल और उनको काबू करने वाले 555 खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया। कार्यक्रम में लगभग 15,000 दर्शक उपस्थित थे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 23 टैमर, 32 बैल मालिक और नौ दर्शक घायल हो गए। लगभग 18 लोगों को फ्रैक्चर जैसी बड़ी चोटें आईं, जबकि बाकी लोगों को मामूली चोटें आईं।एक टैमर की बाईं अंगुली में गहरी चोट आई जिसके बाद उसे कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि कई लोगों का इलाज तिरुपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया। पशुपालन मंत्री उडुमलाई के राधाकृष्णन ने इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई थी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
प. बंगाल ओबीसी मामला: उच्चतम न्यायालय ने कहा- धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता
09 Dec 2024 17:26:53
Photo: PixaBay