करुणानिधि की तबीयत बिगड़ी, प्रधानमंत्री मोदी ने जाना सेहत का हाल
करुणानिधि की तबीयत बिगड़ी, प्रधानमंत्री मोदी ने जाना सेहत का हाल
चेन्नई। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) नेता एम. करुणानिधि की तबीयत खराब है। जानकारी के अनुसार, उन्हें मूत्रनली में संक्रमण है। उनका घर पर ही उपचार किया जा रहा है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। उनके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कई राजनेताओं ने करुणानिधि के बेटे स्टालिन से बात की और सेहत की जानकारी ली। स्टालिन ने एक ट्वीट कर पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया है कि करुणानिधि एक योद्धा की तरह काम करते रहे हैं और कार्यकर्ता भी उनके मार्ग का अनुसरण करें।
करुणानिधि की खराब सेहत का समाचार मिलने के बाद कमल हासन और ओ. पन्नीरसेल्वम भी उनसे मिल चुके हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने करुणानिधि की बेटी कनिमोझी से भी बात कर जल्द स्वास्थ्य-लाभ की कामना की है। साथ ही उन्होंने परिवार को करुणानिधि के उपचार के लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया है।Spoke to Thiru @mkstalin and Kanimozhi Ji. Enquired about the health of Kalaignar Karunanidhi Ji and offered any assistance required. I pray for his quick recovery and good health. @kalaignar89
— Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2018
करुणानिधि पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं। उनसे मुलाकात के लिए राजनीति के कई जानेमाने नाम आ चुके हैं। करुणानिधि का जन्म 3 जून, 1924 को हुआ था। वे तमिलनाडु की राजनीति में वरिष्ठ नेता हैं। वे पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्मों के लिए बतौर स्क्रिप्ट राइटर की थी। बाद में वे लेखन से राजनीति में आ गए और काफी कामयाब हुए। उनका नाम दक्षिण भारत के सबसे प्रभावशाली राजनेताओं में शुमार है।