कांग्रेस के वर्षों के शासन में ऐसे स्वार्थी तत्व पैदा हुए, जो भारत को स्थिर नहीं देखना चाहते: मोदी

कांग्रेस के वर्षों के शासन में ऐसे स्वार्थी तत्व पैदा हुए, जो भारत को स्थिर नहीं देखना चाहते: मोदी

प्रधानमंत्री ने सोलन में 'विजय संकल्प रैली' को संबोधित किया


सोलन/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के सोलन में 'विजय संकल्प रैली' को संबोधित करते हुए विपक्ष पर खूब शब्द-प्रहार किए। उन्होंने कहा कि आज सोलन ने पूरे देश को संदेश दे दिया है कि हिमाचल में फिर डबल इंजन सरकार, हिमाचल में एक बार फिर भाजपा सरकार। 

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि सोलन ने मुझे खूब खिलाया भी है और बहुत कुछ सिखाया भी है। इसलिए मैं सोलन का डबल कर्जदार हूं। इसलिए हिमाचल में डबल इंजन की सरकार आपके आशीर्वाद से बनेगी, यह मुझे पूरा विश्वास है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दो-तीन सप्ताह पहले जब मैं केदारनाथजी में था, तो जो चोला-डोरा मैंने पहना था, वो मुझे हिमाचल की एक बहन ने ही भेंट किया था। जब मैंने उस बहन से कहा भी था कि किसी ठंडी वाली जगह पर जाऊंगा तो वो जरूर पहन कर जाऊंगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं देश में रहूं या विदेश में, हिमाचल के साथ मेरा लगाव बना रहता है। हिमाचल के लोगों का जो स्नेह है, मैं इस ऋण को कभी चुका नहीं सकता। लेकिन हिमाचल का विकास कर, हिमाचल के लोगों का जीवन आसान बनाकर, मैं अपना दायित्व निभाने के लिए हर पल तैयार हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल को आज जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत है, वो है राज्य को स्थायित्व देने वाली भाजपा सरकार। स्थिर सरकार में विकास भी तेज होता है और जनता के प्रति अपनी जवाबदेही के प्रति भी सरकार गंभीर रहती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के वर्षों के शासन में हमारे यहां ऐसे अनेक स्वार्थी तत्व और समूह पैदा हो गए, जो भारत को स्थिर नहीं देखना चाहते, भारत में स्थिर सरकार नहीं देखना चाहते। देश के छोटे राज्य हमेशा इन स्वार्थी समूहों के निशाने पर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड हो, गोवा हो, मणिपुर हो, अनेक ऐसे छोटे राज्य, उन्होंने अब स्थिर सरकार की ओर अपना मुंह मोड़ लिया है। उत्तर प्रदेश में भी यही परंपरा हो गई थी, लेकिन वहां के लोगों ने रिवाज बदल दिया, वहां भी योगी की दोबारा सरकार ला दी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब केंद्र में स्थिर सरकार बनी तो भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई शुरू हुई। जब केंद्र में स्थिर सरकार बनी तो आतंकवाद, नक्सलवाद, काबू में आए, नॉर्थ ईस्ट में शांति स्थापित हुई।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि हिमाचल में जयराम ठाकुर की सरकार ने जो विश्वास हासिल किया है, उनकी पूरी टीम ने जो पांच साल के लिए काम किया है, उसी का नतीजा है कि हिमाचल की जनता ने भाजपा की सरकार बनाना तय कर लिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के किसानों के बैंक खातों में 2,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। इसका लाभ 9 लाख किसानों को पहुंचा है। यानी उनके जीवन में बहुत बड़े बदलाव की ताकत आई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज यूरिया की एक बोरी हम 2,000 रु. में विदेश से लाते हैं, लेकिन यह बोरी किसानों को 270 रुपए से भी कम दाम में दी जाती है। कुछ लोग 100 रुपए की छूट देते हैं तो 1,000 रुपए का विज्ञापन छपवा देते हैं। ऐसे लोगों से भी हिमाचल के लोगों को सतर्क रहना है।

ये लोग खुद को कट्टर ईमानदार कहते हैं, लेकिन सबसे बड़े भ्रष्टाचारी यही होते हैं। ये लोग समाज को तोड़ने के लिए, देश की एकता को तोड़ने के लिए साजिशें रचते हैं। हिमाचल को ऐसे स्वार्थी समूह से खुद को बचाकर रखना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल के लोग ये भी जानता हैं कि कांग्रेस का मतलब है भ्रष्टाचार की गारंटी, स्वार्थ भरी राजनीति की गारंटी। भाजपा का काम भी पक्का है और इरादा भी पक्का है। वहीं कांग्रेस में अनिश्चितता है, अनिर्णय है, अराजकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली बार जब मैं हिमाचल आया था तो एक बिटिया ने मुझे मेरी मां की एक तस्वीर दी थी। मुझे उसे देखकर हिमाचल की तमाम माताओं-बहनों की याद आ गई, जिनके हाथों की बनी रोटी मैंने खाई। मैं इसे अपना सौभाग्य समझता हूं कि यहां की माता-बहनों के लिए कुछ कर पा रहा हूं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

केंद्र आईटीआई लि. को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की रणनीति पर कर रहा काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र आईटीआई लि. को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की रणनीति पर कर रहा काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया
Photo: JMScindia FB Page
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़रदारी की जाने वाली है कुर्सी!
अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा भारत
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है: सिद्दरामय्या
बिहार में मतदाता सूची के 'एसआईआर' को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय ने क्या कहा?
अगला दलाई लामा स्वतंत्र लोकतांत्रिक देश से होगा, चीन से नहीं: अरुणाचल के मुख्यमंत्री
अज्ञानता मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन: कमल मुनि कमलेश