करेंसी नोटों पर गणेशजी और देवी लक्ष्मी के चित्र छापने के केजरीवाल के आग्रह पर भाजपा ने दिया यह जवाब

करेंसी नोटों पर गणेशजी और देवी लक्ष्मी के चित्र छापने के केजरीवाल के आग्रह पर भाजपा ने दिया यह जवाब

केजरीवाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी के चित्र प्रकाशित करने पर विचार करने का आग्रह किया था


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस आग्रह कि करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी के चित्र छापे जाएं, को चुनाव से पहले इस पार्टी के ‘हिंदू विरोधी कुरूप चेहरे’ को छिपाने की ‘असफल कोशिश’ करार दिया। 

Dakshin Bharat at Google News
तिवारी ने कहा कि 'आप' के कई नेताओं ने ‘सनातन धर्म के खिलाफ खुलकर बात की एवं हिंदू देवी-देवताओं के लिए अपशब्द कहे। यह (मांग) ‘आप’ के इन नेताओं के कुरूप चेहरे को छिपाने की केजरीवाल की असफल कोशिश है।’

तिवारी ने कहा कि यदि वे वास्तव में उस बात से इत्तेफाक रखते हैं, तो दिल्ली के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम और आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को ‘हिंदू देवताओं के खिलाफ बोलने’ के कारण पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए।

तिवारी ने कहा कि दिवाली से पहले एक्यूआई 330 था और दिवाली के बाद आज सुबह एक्यूआई 306 है। (यह) हरित पटाखे चलाने का लाभ है। तो अब जो दिवाली को दोष दे रहे थे, वे जरा चिंता करें कि अब से अगर प्रदूषण बढ़ा तो उसका ठीकरा दिवाली पर ना फोड़ें।

बता दें कि केजरीवाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी के चित्र प्रकाशित करने पर विचार करने का आग्रह किया था।

केजरीवाल ने कहा, अगर हमारे साथ देवी-देवताओं का आशीर्वाद नहीं है तो कई बार प्रयास करने के बाद भी सफल नहीं होते हैं। मैं प्रधानमंत्री से हमारे करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र प्रकाशित करवाने की अपील करता हूं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download