आईएमएफ ने मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए आरबीआई के इस कदम को सराहा

आईएमएफ ने मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए आरबीआई के इस कदम को सराहा

'मई से ही तय सीमा से ऊंचे स्तर पर बनी हुई मुद्रास्फीति से निपटने के लिए आरबीआई ने मौद्रिक नीति को सख्त करके उचित ही किया है'


वॉशिंगटन/भाषा। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत में मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए मौद्रिक नीति को सख्त करने पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सराहना की।

Dakshin Bharat at Google News
आईएमएफ के मौद्रिक एवं पूंजी बाजार विभाग में उप खंड प्रमुख गार्सिया पास्क्वाल ने कहा, ‘मई से ही तय सीमा से ऊंचे स्तर पर बनी हुई मुद्रास्फीति से निपटने के लिए आरबीआई ने मौद्रिक नीति को सख्त करके उचित ही किया है। जहां तक मुझे ध्यान है आरबीआई ने दरों में 1.90 फीसदी की वृद्धि की है और हमारा मानना है कि मुद्रास्फीति को निश्चित स्तर तक लाने के लिए और सख्ती करनी होगी।’

आईएमएफ में वित्तीय परामर्शदाता एवं मौद्रिक तथा पूंजी बाजार विभाग में निदेशक तोबायस एड्रियन ने कहा, ‘मुद्रास्फीति आरबीआई की तय सीमा से ऊपर बनी हुई है इसलिए हमारा अनुमान है कि आगे जाकर मौद्रिक नीति को और सख्त किया जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘वित्तीय स्थिरता की बात करें तो भारत में बैंकों और गैर बैंकिंग प्रणालियों में पहले से कुछ कमजोरियां हैं जो चिंता का विषय है। हमने कुछ समय पहले भारत में जो वित्तीय क्षेत्र आकलन कार्यक्रम किया था, उसमें इन विषयों को उठाया था, लेकिन इनमें से कुछ मुद्दे भारत में अब भी बने हुए हैं।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बेंगलूरु: संगीता ने स्मार्ट गैजेट्स की 30 मिनट में एक्सप्रेस डिलीवरी शुरू की बेंगलूरु: संगीता ने स्मार्ट गैजेट्स की 30 मिनट में एक्सप्रेस डिलीवरी शुरू की
केरल, महाराष्ट्र, गोवा और अन्य राज्यों में इसकी उपस्थिति बढ़ेगी
खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध? पुतिन ने दिया यह बयान
मैसूरु: ऑनलाइन सट्टेबाजी से वित्तीय परेशानी के कारण दंपति ने उठाया खौफनाक कदम
सनी देओल ने इस शहर में शुरू की 'बॉर्डर 2' की शूटिंग
प. बंगाल: भाजपा विधायकों ने ममता सरकार के खिलाफ विधानसभा परिसर में धरना दिया
उच्चतम न्यायालय ने रणवीर इलाहाबादिया को लगाई कड़ी फटकार
दुराचार से दूर, व्यसनमुक्त यौवन किसी चमत्कार से कम नहीं: आचार्य विमलसागरसूरी