‘वसीम’ ने खुद को ‘अर्जुन’ बताकर की हिंदू युवती से शादी, गिरफ्तार

‘वसीम’ ने खुद को ‘अर्जुन’ बताकर की हिंदू युवती से शादी, गिरफ्तार

लहरपुर थाना क्षेत्र में वसीम नाम के युवक ने अपना नाम अर्जुन बताकर एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया


सीतापुर/भाषा। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के लहरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा अपना धर्म छिपाकर धोखे से हिंदू लड़की से शादी किए जाने और उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के आरोप में मंगलवार को मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
पुलिस के अनुसार लहरपुर थाना क्षेत्र में वसीम नाम के एक युवक ने अपना नाम अर्जुन बताकर एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया तथा इसके बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। एक साल तक युवक ने उसका शोषण किया। इस बीच युवती को एक बच्‍चा भी हो गया, लेकिन इस बीच उसे पता चल गया कि उसका पति मुस्लिम है। उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी युवक ने पीड़िता पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया।

विवाद के बाद अलग होने के लिए सोमवार को दोनों तहसील पहुंचे तो एक अधिवक्ता ने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से पूछताछ की और पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि वसीम उसके साथ मारपीट करता था।

सीतापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि महिला की तहरीर पर लहरपुर थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्‍होंने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई के साथ पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

अमेरिका-कर्नाटक के बीच 'सिस्टर सिटी' कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव रखा: प्रियांक खरगे अमेरिका-कर्नाटक के बीच 'सिस्टर सिटी' कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव रखा: प्रियांक खरगे
बेंगलूरु में दूतावास की स्थापना से कन्नड़िगाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
आज की कांग्रेस में देशभक्ति की आत्मा दम तोड़ चुकी है: मोदी
'आप' ने अरविंद केजरीवाल के लिए सरकारी आवास की मांग की
उत्तराखंड: दंगों या विरोध प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को पहुंचाया नुकसान तो होगी वसूली
लेबनान में जो वॉकी-टॉकी फटे, उन्हें बनाने वाली कंपनी ने किया बड़ा खुलासा
इजराइल ने लेबनान में 1,000 से ज्यादा तैयार रॉकेटों को तबाह किया
सुधारों की ओर बड़ा कदम