नहीं सुधरा पाक, बीएसएफ के गश्ती दल पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम समझौता तोड़ा

नहीं सुधरा पाक, बीएसएफ के गश्ती दल पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम समझौता तोड़ा

इसका बीएसएफ ने ‘माकूल जवाब’ दिया


जम्मू/दक्षिण भारत। पाकिस्तानी फौज के जवानों ने मंगलवार सुबह जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों की ओर गोलीबारी की। बिना किसी उकसावे के पाक की ओर से की गई यह गोलीबारी संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन है। एक अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है।

Dakshin Bharat at Google News
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से जम्मू जिले के अरिना सेक्टर में गोलीबारी की गई। इसका बीएसएफ ने ‘माकूल जवाब’ दिया।

घटना का ब्योरा देते हुए बीएसएफ के उपनिरीक्षक जनरल एसपी एस संधू ने कहा, ‘आज (मंगलवार) सुबह पाकिस्तानी जवानों द्वारा बीएसएफ के गश्ती दल पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई, जिसका जम्मू के सतर्क बीएसएफ कर्मियों ने माकूल जवाब दिया।’

इस गोलीबारी में भारत के किसी जवान या नागरिक को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इससे सीमा पर तनावपूर्ण माहौल जरूर बन गया है। चूंकि भारत-पाक ने फरवरी 2021 में जम्मू-कश्मीर में सीमाओं के लिए नए सिरे से संघर्ष विराम समझौते पर सहमति जताई थी। इससे सीमा और एलओसी के आसपास रहने वाले लोगाों को सुविधा हुई और वे खेती समेत अपने कामकाज सहजता से करने लगे थे।

अगर पाकिस्तान द्वारा फिर गोलीबारी की गई तो भारतीय सुरक्षा बल कठोर कदम उठा सकते हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download