केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति पापकारी व भ्रष्टाचारी नीतिः भाजपा

केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति पापकारी व भ्रष्टाचारी नीतिः भाजपा

भाटिया ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल मॉडल का मतलब है - आईएसआई मार्क की गारंटी से ज्यादा बड़ी गारंटी अरविंद केजरीवाल की करप्शन गारंटी'


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा नेता गौरव भाटिया और आदेश गुप्ता ने रविवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर प्रहार किया।

Dakshin Bharat at Google News
गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि देश की जनता कह रही है कि अगर कोई सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी है तो वह मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी है। भाजपा ने केजरीवाल सरकार से सवाल पूछे कि अगर आम आदमी पार्टी की आबकारी नीति सही थी तो वापस क्यों ली गई? जवाब आया कि विदेशी समाचार न्यूयॉर्क टाइम्स कहता है कि आम आदमी पार्टी का शिक्षा मॉडल बड़ा अच्छा है।

उन्होंने कहा कि कोविड की दूसरी लहर आई, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा पूरे देश के साथ खड़ी हो गई, दवाई सुनिश्चित की गई, अस्पतालों की व्यवस्था सुधारी गई। केजरीवाल सरकार को उस समय दवाई, बेड और ऑक्सीजन व्यवस्था पर ध्यान देना था, लेकिन वो भ्रष्टाचारी कलम आबकारी नीति पर दस्तखत में लगी थी।
 
भाटिया ने कहा कि आज भारत की जनता कह रही है- ‘आप’ नहीं ‘पाप’ है, भ्रष्टाचारियों का बाप है और जनता के लिए अभिशाप है। अरविंद केजरीवाल, आपको जनता को जवाब देना चाहिए। आपने प्रथम दृष्टया भ्रष्टाचार किया, बड़ा घोटाला किया। यह आपत्तिजनक है, चिंताजनक है। कोविड महामारी के समय दिल्ली को शराब न मिलती तो चल जाता, लेकिन केजरीवाल सरकार का साथ मिल जाता, यह जरूरी था।

भाटिया ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल मॉडल का मतलब है - आईएसआई मार्क की गारंटी से ज्यादा बड़ी गारंटी अरविंद केजरीवाल की करप्शन गारंटी। ‘आप’ की दो प्रदेशों में सरकार, दो स्वास्थ्य मंत्री, दोनों भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं। अरविंद केजरीवाल की सरकार में 100 प्रतिशत भ्रष्टाचार है।

आदेश गुप्ता ने कहा कि स्वतंत्र भारत में पहली बार यह देखा गया है कि वही शिक्षा मंत्री हैं और वही शराब मंत्री है। केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति नहीं है, यह पापकारी नीति है, यह भ्रष्टाचारी नीति है, यह अत्याचारी नीति है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download