ब्रिटेन प्रधानमंत्री चुनावः ऋषि सुनक ने टीवी बहस में मतदाताओं का समर्थन हासिल किया

ब्रिटेन प्रधानमंत्री चुनावः ऋषि सुनक ने टीवी बहस में मतदाताओं का समर्थन हासिल किया

बहस में कंजर्वेटिव पार्टी के दोनों उम्मीदवारों ने उन सदस्यों को रिझाने की कोशिश की, जो चुनाव में वोट डालने के योग्य हैं


लंदन/भाषा। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल ऋषि सुनक ने टेलीविजन पर हुई आमने-सामने की बहस में कंजर्वेटिव पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी लिज ट्रस को पछाड़ते हुए दर्शकों का समर्थन हासिल कर लिया।

Dakshin Bharat at Google News
‘स्काई न्यूज’ पर बृहस्पतिवार रात को ‘बैटल ऑफ नंबर 10’ बहस में कंजर्वेटिव पार्टी के दोनों उम्मीदवारों ने उन सदस्यों को रिझाने की कोशिश की, जो चुनाव में वोट डालने के योग्य हैं लेकिन उन्होंने अभी यह निर्णय नहीं लिया कि वे किसे वोट देंगे।

पूर्व वित्त मंत्री सुनक और विदेश मंत्री ट्रस ने इस पर अपनी-अपनी दलीलें रखी कि ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ (ब्रिटिश प्रधानमंत्री का आवास व कार्यालय) में बोरिस जॉनसन के स्थान पर उन्हें क्यों होना चाहिए। बहस में दर्शकों के तौर पर शामिल हुए सदस्यों को यह बताने के लिए कहा गया कि कौन बहस जीता तथा उन्होंने हाथ उठाकर सुनक के पक्ष में फैसला दिया।

यह जीत भारतीय मूल के पूर्व ब्रिटिश मंत्री के लिए मनोबल बढ़ाने वाली है जो हाल में हुए ज्यादातर जनमत सर्वेक्षणों में ट्रस से पीछे चल रहे हैं।

पूर्व वित्त मंत्री ने अपना ध्यान करों में कटौती से पहले बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने की आवश्यकता पर केंद्रित किया।

इससे कुछ घंटों पहले ‘बैंक ऑफ इंग्लैंड’ ने ब्याज दरों में वृद्धि करते हुए मंदी की चेतावनी दी। ट्रस ने कहा कि मंदी ‘‘अपरिहार्य नहीं’’ है और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी की चेतावनी के मुकाबले ‘साहसी’ कदम उठाने का वादा किया।

बहरहाल, सुनक ने मंदी के लिए कर के बोझ के आरोपों से इनकार करते हुए कहा, ‘यह पूरी तरह गलत है। मंदी की वजह महंगाई है।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद उमर अब्दुल्लाह ने दी यह सलाह हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद उमर अब्दुल्लाह ने दी यह सलाह
श्रीनगर/दक्षिण भारत। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्लाह ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस को हरियाणा में अपनी हार के...
आरबीआई ने लगातार 10वीं बार नीतिगत दर में नहीं किया कोई बदलाव
काम कर गया भाजपा का दांव
पत्रकारों की स्वतंत्रता को बल देती सुुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
बढ़ती सुख-सुविधाओं की लालसा ने मनुष्य का सुकून छीना
इस बार जजपा के दुष्यंत चौटाला के साथ हो गया 'खेला', उचाना कलां से भारी अंतर से हारे
अंबाला कैंट: अनिल विज ने बना ली शानदार बढ़त, दूसरे स्थान पर आईं ये निर्दलीय उम्मीदवार