इस साल की गर्मियों में परिवार के साथ घूमने के लिए ये हैं टॉप जगह

इस साल की गर्मियों में परिवार के साथ घूमने के लिए ये हैं टॉप जगह

अध्ययन के मुताबिक भारत में 65 प्रतिशत से अधिक माता-पिता इस गर्मी में अपने बच्चों के साथ घूमने का इरादा रखते हैं


नई दिल्ली/भाषा। गोवा, नैनीताल, ऋषिकेश, गंगटोक और माउंट आबू 2022 की गर्मियों में परिवार के साथ घूमने के लिए शीर्ष पांच पसंद बनकर उभरे हैं। यात्रा और होटल सेवाएं मुहैया कराने वाले प्रौद्योगिकी मंच ओयो के एक सर्वेक्षण में यह कहा गया है।

‘ग्रीष्मकालीन अवकाश स्थल सूचकांक - पारिवारिक संस्करण 2022’ नाम से किए गए इस सर्वेक्षण में पाया गया कि 85 प्रतिशत अभिभावकों ने कहा कि उन्हें काम करने और बच्चों को वयस्त रखने में मुश्किल होती है, इसलिए उन्होंने परिवार के साथ घूमने की योजना बनाई।

ओयो ने एक बयान में कहा कि अध्ययन के मुताबिक भारत में 65 प्रतिशत से अधिक माता-पिता इस गर्मी में अपने बच्चों के साथ घूमने का इरादा रखते हैं।

जून के पहले दो हफ्तों में किए गए सर्वेक्षण में 1,072 लोगों की राय ली गई। इसमें सबसे अधिक 41 प्रतिशत लोगों ने बच्चों के साथ पारिवारिक छुट्टियों के लिए गोवा को मनपसंद जगह बताया।

इसके अलावा अन्य पसंदीदा गंतव्य में नैनीताल, ऋषिकेश, गंगटोक, माउंट आबू, पुड्डुचेरी, मैक्लोडगंज और महाबलेश्वर शामिल हैं।

ओयो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उत्पाद) और मुख्य सेवा अधिकारी श्रीरंग गोडबोले ने कहा कि इन विकल्पों के अनुसार माता-पिता हिल स्टेशनों या समुद्र तट को तरजीह दे रहे हैं।

होटल चुनने के लिहाज से लोगों ने स्विमिंग पूल, बच्चों के खेलने की जगह और कमरे में बड़े टेलीविजन को पसंद किया।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

कुप्रचार से शुरू हुई कांग्रेस की राजनीति कुंठा से घिर चुकी है: मोदी कुप्रचार से शुरू हुई कांग्रेस की राजनीति कुंठा से घिर चुकी है: मोदी
'जो कुंठा पहले गुजरात को लेकर थी, आज देश की प्रगति को लेकर है'
शिवमोग्गा में बोले राहुल- उन्होंने 22 अरबपति बनाए, हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बिटकॉइन स्कैम मामले में पुलिस अधिकारियों को अग्रिम जमानत देने से इन्कार किया
अखिलेश, डिंपल, राहुल, प्रियंका 'प्राण-प्रतिष्ठा' में नहीं गए, क्योंकि वोटबैंक से डरते हैं: शाह
राजस्थान में बाल विवाह रोकने के लिए उच्च न्यायालय ने दिए ये सख्त निर्देश
दिल्ली की स्कूलों को ईमेल से धमकी भेजने के पीछे यह था मकसद! एफआईआर में इन बातों का जिक्र
प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया