मंत्रिमंडल ने आईसीएमआर और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के बीच हस्ताक्षरित एमओयू को मंजूरी दी

मंत्रिमंडल ने आईसीएमआर और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के बीच हस्ताक्षरित एमओयू को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई


नई दिल्ली/भाषा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी।

Dakshin Bharat at Google News
इसके तहत भारतीय वैज्ञानिकों व शोधकर्ताओं के लिए क्षमता निर्माण, डेटा का संग्रह, वेक्टर जनित रोगों एवं उभरते संक्रमणों पर विचार साझा करने, विकास, अनुसंधान कार्यक्रमों पर सहयोग के अवसरों का पता लगाने पर जोर दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

सरकारी बयान के अनुसार, बैठक में मंत्रिमंडल को आईसीएमआर और ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के बीच नवंबर 2021 में हस्ताक्षरित और भारत सरकार (कार्य संचालन) नियम, 1961 की दूसरी अनुसूची के नियम 7 (डी) (1) के अनुरूप समझौता ज्ञापन (एमओयू) से अवगत कराया गया।

इस एमओयू में भारतीय वैज्ञानिकों एवं शोधकर्ताओं के लिए क्षमता निर्माण, अंतरराष्ट्रीय मानकों व नियामक की जरूरतों के अनुरूप डेटा का संग्रह, अपनी निधियों के उपयोग और न्यायसंगत एवं संप्रभुता के सिद्धांतों का अनुपालन करते हुए क्षमता विकास के लिए भारत को एक क्षेत्रीय केंद्र बनने की दिशा में काम करने की बात कही गई है।

बयान के अनुसार, इसके तहत आईसीएमआर में परिणाम प्राप्त करने के लिए संक्रामक रोग आंकड़ा वेधशाला (आईडीडीओ) सचिवालय की समयबद्ध मेजबानी के साथ संयुक्त रूप से निधि जुटाने जैसे कार्यों पर जोर दिया गया है।

दोनों पक्षों ने उन्मूलन के चरण में तीन रोगाणु जनित रोगों ... मलेरिया, कालाजार, फाइलेरिया तथा उभरते संक्रमणों पर विचारों के आदान-प्रदान व साझा करने, डेटा प्रबंधन के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं के विकास करने, आंकड़ों का दस्तावेजीकरण एवं उसे साझा करने पर सहमति व्यक्त की है।

दोनों पक्षों ने क्षमता सुदृढ़ीकरण पर तीन वर्षीय कार्य योजना विकसित करने, शोधकर्ताओं का आदान-प्रदान और डेटा प्रबंधन व सांख्यिकीय विश्लेषण पर प्रशिक्षण के बारे में सहमति व्यक्त की है।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

 

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download