आईटीआई लि. ने डेटा सेंटर क्षमताओं को बढ़ाया

आईटीआई लि. ने डेटा सेंटर क्षमताओं को बढ़ाया

आईटीआई डाटा सेंटर टीआईए-942 प्रमाणित है और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुरक्षा की कई परतें हैं


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। देश की आजादी के बाद पहली पीएसयू और प्रमुख दूरसंचार निर्माण कंपनी आईटीआई लिमिटेड ने अपनी डेटा सेंटर क्षमताओं को बढ़ाया है। उसने बताया कि डेटा सेंटर स्पेस में पीएसयू और निजी कंपनियों दोनों के लिए अपनी स्थिति को मजबूत किया है।

Dakshin Bharat at Google News
आईटीआई के डेटा सेंटर व्यवसाय ने पिछले 12 वर्षों में 50 से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान की है जिसमें वर्ष 2009-10 से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, वित्तीय संस्थान, नवरत्न पीएसयू, दूरसंचार कंपनियां, बहुराष्ट्रीय कंपनियां और छोटे उद्यम शामिल हैं।

आईटीआई डाटा सेंटर टीआईए-942 प्रमाणित है और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुरक्षा की कई परतों, जैसे— आईएसओ 9001, 20000, 27001, 27017 और 27018 से युक्त है।

टियर 3 मानकों के अनुसार इसकी 99.982% उपलब्धता दर है, जो समवर्ती रूप से बनाए रखने योग्य है और डेटा सेंटर के प्रदर्शन को बाधित किए बिना बिजली और शीतलन प्रणाली के किसी भी नियोजित रखरखाव गतिविधि की अनुमति देता है।

इस अवसर पर, आईटीआई लि. के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राकेश मोहन अग्रवाल ने कहा, आईटीआई सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, वित्तीय संस्थानों, सार्वजनिक उपक्रमों, कॉरपोरेट्स और सरकारी एजेंसियों सहित प्रसिद्ध ग्राहकों को बनाए रखते हुए पिछले 13 वर्षों से डेटा सेंटर व्यवसाय में है। हमें यह जानकर बहुत खुशी हो रही है कि कई ब्लू-चिप संगठन आईटीआई लि. के साथ अपने डेटा की होस्टिंग कर रहे हैं। आईटीआई लि. ने भारत सरकार की 'डिजिटल इंडिया', 'मेक इन इंडिया' और 'स्मार्ट सिटी' पहल के प्रति गहरी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download