डंके की चोट पर कह सकता हूं कि जो भी बात भाजपा ने कही है, पूरी की है: नड्डा
नड्डा ने कहा कि बाकी हर राजनीतिक दल मौसम के हिसाब से परिवर्तित होते रहते हैं
हाथरस/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस में मतदाता संवाद सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चुनाव में हर राजनीतिक दल और हर नेता अपने-अपने तरीके से अपनी बात रखने का प्रयास करता है।
ऐसे में जब नेता लोक-लुभावने वादे करें तो मतदाता भ्रमित भी होता है। ऐसी परिस्थिति में एक राजनीतिक दल को चुनने का आधार यह होना चाहिए कि उस नेता और उस दल ने पूर्व में क्या-क्या किया है।नड्डा ने कहा कि भाजपा के बारे में मैं एक बात डंके की चोट पर कह सकता हूं कि जो भी बात भाजपा ने कही है, उसे पूरा किया है। किसी भी बात से पार्टी पलटी नहीं है। बाकी हर राजनीतिक दल मौसम के हिसाब से परिवर्तित होते रहते हैं।
नड्डा ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, सीरिया, अफगानिस्तान, ईरान, इराक, इंडोनेशिया जैसे मुस्लिम बाहुल देशों तक में तीन तलाक वैध नहीं है। लेकिन हमारे देश के नेता मुस्लिम बहनों के साथ अन्याय करते हुए तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे थे।
नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने करोड़ों मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के दंश से मुक्त किया है। जब हम संसद में इस पर कानून बना रहे थे, तब समाजवादी पार्टी आंसू बहा रही थी।
आज कल सारे नेता विकास की बात करने लगे हैं। इससे पहले ये लोग सिर्फ जाति और धर्म की बात करते थे। इनके विकास का मॉडल था- अपना परिवार, अपने लोग। जब से सीएम योगी की सरकार आई, तब से विकास का आधार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास है।
नड्डा ने कहा कि कोई भी मुख्यमंत्री यह शपथ लेता है कि मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं संविधान की रक्षा करूंगा,उसको अक्षुण्ण रखूंगा। लेकिन ऐसे आतंकवादियों जिन्होंने सीआरपीएफ के जवान मारे और उन्हें छुड़ाने और केस ड्रॉप करने का काम एक मुख्यमंत्री ने किया। क्या ऐसे लोगों के हाथ में प्रदेश सुरक्षित है? विपक्षियों को हमारे देश के नहीं, देश के बाहर के नेता पसंद आते हैं।
जिन लोगों ने देश के विभाजन में प्रमुख भूमिका निभाई थी, वो इनके जुबान पर रहते हैं। लेकिन सरदार पटेल जैसे जिन नेताओं ने देश को एक रखने के लिए अपना सब कुछ लगा दिया, उनकी चर्चा करना इनके लिए दिक्कत की बात होती है।
नड्डा ने कहा कि 2014 में उत्तर प्रदेश में सिर्फ 15 मेडिकल कॉलेज थे, आज 59 मेडिकल कॉलेज हैं। उत्तर प्रदेश में 4 एक्सप्रेस हाईवे बन रहे हैं, 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन रहे हैं। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मेट्रो शुरू हो गई है और कई पर काम चल रहा है।
नड्डा ने कहा कि आज कोरोना टीकाकरण में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। लेकिन जब टीकाकरण की शुरुआत हुई थी, तब अखिलेश यादव देश को, उत्तर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे थे। लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे थे। आगामी चुनाव में आपको ऐसे नेताओं के साथ सही न्याय करना है।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए