भाजपा के नेता ही कह सकते हैं कि जो कहा था, वो किया; जो कहेंगे, वो करेंगे: नड्डा
नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक तरफ ऐसी सरकार थी जो भूमि माफिया, जमीन माफिया के नाम से जानी जाती थी
मुरादाबाद/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अकेले हमारी पार्टी भाजपा और हमारी पार्टी के नेता ही यह कह सकते हैं कि जो हमने कहा था, वो किया है और जो कहेंगे, वो करेंगे। बाकी किसी पार्टी के नेता ऐसा नहीं कह सकते।
नड्डा ने कहा कि रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाने की ताकत और संस्कृति पीएम मोदी ने भारत की राजनीति में पैदा की है। इससे पहले लोग भूल जाते थे कि वे केवल नए नारे देते थे, नया चुनाव देखते थे और चुनाव जीतने के बाद भूल जाते थे। यह हमारी ही पार्टी है जो विकास के आधार पर चुनाव में गई है।नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक तरफ ऐसी सरकार थी जो भूमि माफिया, जमीन माफिया के नाम से जानी जाती थी। लोगों की जमीनों पर, मकानों पर कब्जा करती थी। दूसरी तरफ भाजपा की योगी सरकार है जिसने 42 लाख पक्के घर गरीबों को बनाकर दिए गए हैं।
नड्डा ने कहा कि गरीबों, पिछड़ों, वंचितों, दलितों, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए, महिलाओं के लिए, युवाओं और किसानों के लिए अगर किसी सरकार ने काम किया है तो वो पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की हमारी सरकार ने किया है।
नड्डा ने कहा कि 2014 तक बैंक में खाता खुलवाने वालों की संख्या करीब पौने तीन करोड़ थी। आज करीब 45 करोड़ लोगों के जनधन योजना के तहत बैंक खाते खोले गए हैं। कोरोना संक्रमण के समय इन्हीं जनधन खातों से 20 करोड़ महिलाओं के खातों में 3 महीने तक 500-500 रुपए की सहायता भेजी गई।
नड्डा ने कहा कि जब उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन देने की बात हम करते तो कई लोग मजाक उड़ाते थे। साधारण घर से आए हुए पीएम मोदी को गरीबों का दर्द मालूम था, इसलिए महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए योजना शुरू की।
नड्डा ने कहा कि उज्ज्वला योजना का मजाक उड़ाने वाले हमारे विपक्ष के नेता जो चांदी के चम्मच से खा कर तैयार हुए है, जिन्होंने कभी गरीबी नहीं देखी है, उन्हें उज्ज्वला योजना समझ में नहीं आएगी। उज्ज्वला योजना महिला सशक्तीकरण का बहुत बड़ा स्वरूप है।
नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 1.50 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन दिए गए हैं और पूरे देश में 9.97 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए हैं। स्वच्छता की बात तो गांधीजी करते थे। असल गांधी तो चले गए। उनके बाद जितने भी गांधी आए, उन्होंने सिर्फ उसकी राजनीति की, कोई फर्क नहीं पड़ा। जब नरेन्द्र मोदी आए तो उन्होंने लाल किले की प्राचीर से कहा कि स्वच्छता अभियान चलेगा और देश में स्वच्छता लाई जाएगी।
नड्डा ने कहा कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत देश के लगभग 2.62 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई। 18 हजार गांव देश में ऐसे थे जिनमें बिजली नहीं पहुंची थी, इनमें से 1,500 के आसपास उत्तर प्रदेश के गांव थे। पीएम मोदी ने इन 18,000 गांवों में 1,000 दिनों के अंदर बिजली पहुंचाई।
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत कोरोना काल के दौरान 80 करोड़ जनता के लिए मार्च महीने से लेकर दीपावली और छठ तक और फिर मार्च तक मुफ्त खाद्यान्न की व्यवस्था की। यूपी के भी 15 करोड़ ऐसे लोग हैं जिन्हें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राशन उपलब्ध कराया गया। 22 करोड़ की जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश में 2014 तक सिर्फ 15 मेडिकल कॉलेज थे। भाजपा सरकार में आज उत्तर प्रदेश देश का नंबर एक प्रदेश बना है, 59 मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं।
नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश 4 एक्सप्रेस वे पर काम चल रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे और गंगा एक्सप्रेस वे जो 594 किमी लंबा होगा और 6 लेन का बनेगा। ये एक्सप्रेस वे मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, उन्नाव से होता हुआ प्रयागराज पहुंचेगा।
नड्डा ने कहा कि भाजपा विकास के नाम पर, डेवलपमेंट के नाम पर, लोगों की तकदीर और तस्वीर बदले इसके लिए, गरीब के लिए काम करने वाली पार्टी के रूप में काम करती है। भाजपा छाती ठोक कर कहती है कि हम ये काम करेंगे।
नड्डा ने कहा कि अगर सपा-बसपा की उत्तर प्रदेश में सरकार आई तो थाना तुम्हारा, जिला तुम्हारा, तहसील तुम्हारी लूटो जितना लूट सकते हो लूट लो। यह भाजपा की सरकार है जब आती है तो सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास लेकर चलती है।
नड्डा ने कहा कि क्या कारण है कि उनकी सरकार में मुजफ्फरनगर के दंगे हुए और सीएम योगी की सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ? इसका कारण है, फर्क साफ है। सोच ईमानदार है, काम दमदार है और काम असरदार है।
नड्डा ने कहा कि मुजफ्फरनगर के दंगों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि प्रशासन फेल हो गया और अखिलेश की सरकार को कहा था कि सरकार पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रही है। दंगों के एक मुख्य अभियुक्त मौलाना नाजिर को प्लेन से लखनऊ बुलवाकर अखिलेश ने उसकी मेहमाननवाजी की थी। ये है इनका तुष्टीकरण, भेदभाव और नजरिया।
नड्डा ने कहा कि कैराना में 60 परिवार घर छोड़कर चले गए थे, जो आज वापस आकर बस गए हैं और माफिया या तो जेल में चले गए या उत्तर प्रदेश छोड़कर चले गए। यह होता है सरकार का अंतर।
नड्डा ने कहा कि 2007 में गोरखपुर में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे। बांग्लादेश के हरकत उल जिहाद इस्लामी और इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने मिलकर यह ब्लास्ट किया था। इसमे 2 लोग पकड़े गए थे, एक का नाम था सहाबुद्दीन और दूसरे का नाम था मुजाहिद जो आजमगढ़ और जौनपुर के रहने वाले थे। यूपी पुलिस इन्हें नहीं पकड़ पाई, एनआईए ने पकड़ा था।
नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव ने बतौर मुख्यमंत्री इनके केस बंद कर दिए थे और इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री, आप यह केस बंद नहीं कर सकते हैं, भारत के कानून के अंतर्गत केस चलेगा। आज वो दोनों आजीवन कारावास में जेल के अंदर हैं।
नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों को, पीड़ितों को, अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को, दलितों को, युवाओं को, महिला शक्ति को, किसानों को समर्पित है। हमारी सभी योजनाओं ने देश की तस्वीर बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। भाजपा सरकार में आज हमको एक उभरता हुआ उत्तर प्रदेश दिखता है।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए