विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी मायावती, बताई यह वजह
On
महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी
लखनऊ/भाषा। बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि पार्टी सुप्रीमो मायावती उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी।
मिश्रा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा, 'कई प्रदेशों में चुनाव हो रहा हैं, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चुनाव हो रहा हैं। बहन मायावती चुनाव लड़वाने का काम कर रही हैं। मायावती ने हम लोगों को जो दिशा-निर्देश दिए हैं, उनको लेकर इन सारे चुनाव वाले राज्यों में जाने का काम हम लोग कर रहे हैं।'उन्होंने कहा, 'हम लोग चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, मैं (सतीश मिश्रा) अभी राज्यसभा का सदस्य हूं। इसलिए मैं भी चुनाव नही लड़ रहा हूं।'
गौरतलब हैं कि बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ रही है। पंजाब में बसपा का शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन है।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
14 Nov 2025 14:55:59
Photo: TejPratapYadavOfficial FB Page


