पहले जो सरकार में थे, माफिया को संरक्षण देते थे, अब सफाई में जुटी योगी सरकार: मोदी
कुछ लोगों की प्राथमिकता फीता काटना, लेकिन हम लोगों की प्राथमिकता योजनाओं को समय पर पूरा करना है
बलरामपुर/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में 9,800 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र निर्माताओं और राष्ट्र रक्षकों की इस धरती से आज देश के उन सभी वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि देता हूं, जिनका 8 दिसंबर को हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावतजी का जाना हर भारत प्रेमी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। जनरल रावत जितने जांबाज थे, देश की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जितनी मेहनत करते थे, पूरा देश उसका साक्षी है।प्रधानमंत्री ने कहा कि जनरल बिपिन रावत आने वाले दिनों में अपने भारत को नए संकल्पों के साथ, वे जहां होंगे वहां से भारत को आगे बढ़ते हुए देखेंगे। भारत दुख में है लेकिन दर्द सहते हुए भी हम न अपनी गति रोकते हैं और न प्रगति। भारत रुकेगा नहीं, भारत थमेगा नहीं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा को बढ़ाने का काम, बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम, देश की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान, तीनों सेनाओं में तालमेल बेहतर करने का काम, ऐसे अनेक काम तेजी से आगे बढ़ता रहेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उप्र, देवरिया के रहने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंहजी का जीवन बचाने के लिए डॉक्टर जी-जान से लगे हुए हैं। मैं मां पाटेश्वरी से उनके जीवन की रक्षा की प्रार्थना करता हूं। देश आज वरुण सिंहजी के परिवार के साथ है, जिन वीरों को हमने खोया है, उनके परिवारों के साथ है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की नदियों के जल के सदुपयोग हो, किसानों के खेत तक पर्याप्त पानी पहुंचे, ये सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का पूरा होना इस बात का सबूत है कि जब सोच ईमानदार होती है, तो काम भी दमदार होता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से करीब 50 वर्ष पहले सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना पर कार्य शुरू हुआ था। जब इस परियोजना पर कार्य शुरू हुआ था, तब इसकी लागत 100 करोड़ रुपए से भी कम थी। आज यह लगभग 10,000 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद परियोजना पूरी हुई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरयू नहर परियोजना में जितना काम 5 दशक में हो पाया था, उससे ज्यादा काम हमने 5 साल से पहले करके दिखाया है। यही डबल इंजन की सरकार है। यही डबल इंजन की सरकार के काम की रफ्तार है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मैं आज दिल्ली से चला तो सुबह से इंतजार कर रहा था कि कब कोई आएगा, कहेगा कि मोदीजी इस योजना का फीता तो हमने काटा था, यह योजना तो हमने शुरू की थी। कुछ लोग हैं जिनकी आदत है ऐसा कहने की, हो सकता है कि बचपन में इस योजना का फीता उन्होंने ही काटा हो।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों की प्राथमिकता फीता काटना है। लेकिन हम लोगों की प्राथमिकता योजनाओं को समय पर पूरा करना है। पशु पालन, मधुमक्खी पालन और मत्स्य पालन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नई योजनाएं शुरू की गई हैं। आज भारत दूध उत्पादन मामले में दुनिया में अग्रणी है। साथ ही शहद निर्यातक के रूप में विश्व में अपना स्थान बना रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि योगीजी की सरकार जब से आई है, तब से गन्ने के भुगतान में भी बहुत तेजी आई है। पिछली सरकारों में जहां 20 से अधिक चीनी मिलों में ताला लग गया, वहीं योगीजी की सरकार ने कितनी ही चीनों का विस्तार और आधुनिकीकरण किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से उप्र के 30 लाख से अधिक गरीब परिवारों को पक्का घर मिल चुका है। आने वाले दिनों में और भी ज्यादा नए घर बनाने के लिए अभी हमारी सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक का प्रावधाना किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले जो सरकार में थे, वो माफिया को संरक्षण देते थे। आज योगी की सरकार माफिया की सफाई में जुटी है। तभी तो उप्र के लोग कहते हैं कि फर्क साफ है। पहले उप्र की बेटियां घर से बाहर निकलने से पहले 100 बार सोचने के लिए मजबूर थीं। आज अपराधी गलत काम करने से पहले 100 बार सोचता है।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए