मंत्रिमंडल ने सेमीकंडक्टर विनिर्माण के लिए 76,000 करोड़ रु. की पीएलआई योजना को मंजूरी दी
On

इस योजना के तहत अगले 5-6 वर्षों में सेमीकंडक्टर के विनिर्माण में 76,000 करोड़ रुपए के निवेश का अनुमान जताया गया है
नई दिल्ली/भाषा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को देश में सेमीकंडक्टर (अर्धचालक) और डिस्प्ले बोर्ड के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को मंजूरी दी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस योजना के तहत अगले 5-6 वर्षों में सेमीकंडक्टर के विनिर्माण में 76,000 करोड़ रुपए के निवेश का अनुमान जताया गया है।दूरसंचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस फैसले से माइक्रोचिप के डिजाइन, विनिर्माण, पैकिंग और परीक्षण में मदद मिलेगी तथा एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र विकसित होगा।
वहीं, मंत्रिमंडल ने यूपीआई, रुपे डेबिट कार्ड के जरिए डिजिटल लेनदेन पर 1,300 करोड़ रुपए वापस करने की मंजूरी दी है।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
25 Mar 2025 18:46:56
Photo:ActressRanyaOfficial FB Page