केनरा बैंक ने होम लोन के लिए सीमित अवधि के आकर्षक ऑफर की शुरुआत की
यह ऑफर सभी ग्राहकों के लिए लागू है, चाहे लोन की राशि कुछ भी हो
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने होम लोन के लिए सीमित अवधि के आकर्षक ऑफर की शुरुआत की है। इस बारे में जानकारी देते हुए बैंक ने कहा कि होम लोन के इच्छुक ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। केनरा बैंक एक आकर्षक ऑफर लेकर आया है, जो उन सभी ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है, जो अपना घर बनाने का सपना देखते हैं।
बैंक ने एक सीमित अवधि की पेशकश शुरू की है जिसके तहत ग्राहक 6.65 प्रतिशत हर वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर होम लोन का लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर सभी ग्राहकों के लिए लागू है, चाहे लोन की राशि कुछ भी हो।बैंक ने बताया कि उसने आकर्षक ब्याज दर और त्वरित व परेशानी मुक्त मंजूरी के साथ, प्रोसेसिंग और डॉक्यूमेंटेशन शुल्क माफ कर दिया है।
बैंक ने प्रक्रिया को आसान बनाया है। इसके तहत ग्राहक क्यूआर कोड को स्कैन करके होम लोन के लिए ऑनलाइन अनुरोध कर सकते हैं। कार लोन, एजुकेशन लोन, गोल्ड लोन और पर्सनल लोन के लिए 'स्कैन एंड अप्लाई', 'इंस्टेंट अप्रूवल' भी उपलब्ध है।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए