प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इस दुकान ने बना दी जड़ी-बूटियों की मिठाई!

प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इस दुकान ने बना दी जड़ी-बूटियों की मिठाई!

प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इस दुकान ने बना दी जड़ी-बूटियों की मिठाई!

'संदेश’ मिठाई

कोलकाता/भाषा। कोलकाता में मिठाई दुकानों की एक प्रतिष्ठित शृंखला ने एक नया आइटम बाजार में पेश किया है जिसके बारे में यह दावा किया गया है कि इसमें विभिन्न जड़ी-बूटियां और मसाले हैं जो कोरोना वायरस से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले हैं।

Dakshin Bharat at Google News
एक दुकान के मालिक सुदीप मलिक ने बताया कि इस मिठाई का नाम ‘इम्यूनिटी संदेश’ रखा गया है जिसमें 15 जड़ी-बूटी एवं मसाले हैं, इनमें हल्दी, तुलसी, केसर और इलायची हैं।

उन्होंने बताया कि संदेश में चीनी के बदले हिमालय से लाए गए शहद का इस्तेमाल किया गया है, ताकि इसे खाने के बाद ग्राहकों की इम्युनिटी बढ़े।

इसके मालिक बलराम मलिक राधारमण मलिक ने कहा, ‘हम यह दावा नहीं कर रहे हैं कि यह कोरोना वायरस संक्रमण का एंटीडोट है। वायरस के बारे में माना जाता है कि यह उन लोगों को प्रभावित करता है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है, और संदेश लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक है।’

अप्रैल में एक अन्य लोकप्रिय मिठाई की दुकान ने ‘कोरोना संदेश’ पेश किया था, जिसका आकार वायरस की तरह है और जागरूकता अभियान के तहत यह ग्राहकों को मुफ्त में दिया जा रहा था। ‘संदेश’ पश्चिम बंगाल की एक लोकप्रिय मिठाई है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download