फोन पर प्रेम के बाद शादी के सपने संजोए लड़की से मिलने पहुंचा अपराधी, पुलिस ने किया गिरफ्तार!
फोन पर प्रेम के बाद शादी के सपने संजोए लड़की से मिलने पहुंचा अपराधी, पुलिस ने किया गिरफ्तार!
भोपाल/दक्षिण भारत। मध्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिस ने गुरुवार को एक हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार किया, जो पिछले एक साल में 16 अलग-अलग आपराधिक मामलों में वांछित था। पुलिस ने इसे पकड़ने के लिए जो तरीका आजमाया, वह काफी चर्चा में है।
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में स्थित बिजौरी गांव के निवासी बालकिशन चौबे पर 10,000 रुपए का इनाम भी घोषित था। बालकिशन पर इसी साल अगस्त में मप्र के नौगांव इलाके में एक व्यक्ति की हत्या का आरोप है।इस संबंध में छतरपुर पुलिस ने बताया कि उसे पकड़ने की कोशिश की गई थी लेकिन वह हर बार चकमा देने में कामयाब रहा। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि बालकिशन शादी करने का इच्छुक है। इसी आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ने की योजना बनाई और एक महिला पुलिसकर्मी ने उससे फोन पर संपर्क किया।
इसके लिए पुलिस ने एक सिम उपलब्ध कराई। फिर महिला पुलिसकर्मी ने बालकिशन को फोन किया और कहा कि उसने गलती से उसका नंबर डायल कर दिया। बालकिशन ने महिला पुलिसकर्मी से बातचीत कर उसके बारे में और जानकारी पूछी। धीरे-धीरे बालकिशन को महसूस होने लगा कि उसके लिए जीवनसाथी की तलाश अब पूरी होने वाली है। करीब एक हफ्ते की बातचीत के बाद बालकिशन ने महिला पुलिसकर्मी से कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है।
इस पर महिला पुलिसकर्मी ने उसे बिजौरी गांव स्थित एक मंदिर में मिलने के लिए कहा। शादी के सपने संजोए बालकिशन वहां पहुंचा तो मौके पर सिविल ड्रेस में तैनात पुलिसकर्मी उसका इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बालकिशन को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां उसे जेल भेजने का आदेश मिला। सोशल मीडिया पर यूजर्स बालकिशन की इस अनूठी ‘प्रेमकथा’ पर चुटकियां ले रहे हैं।


