यहां भालू की ड्रेस पहनकर बंदरों को भगा रहे हैं ग्रामीण!

यहां भालू की ड्रेस पहनकर बंदरों को भगा रहे हैं ग्रामीण!

भालू की ड्रेस पहनकर बंदरों को भगाते हुए एक शख्स

शाहजहांपुर (उप्र)/भाषा। बंदरों के आतंक से परेशान जिले के बाशिंदे अब भालू की ड्रेस पहनकर गांव में घूम-घूमकर बंदरों को भगा रहे हैं। अच्छी बात यह है कि ग्रामीणों का यह प्रयोग सफल होता दिख रहा हैl

Dakshin Bharat at Google News
जिले के जलालाबाद तहसील में एक गांव है सिकंदरपुर अफगान। गांव के लोग पिछले एक दशक से बंदरों के आतंक से जूझ रहे हैं। ग्रामीण इससे इतना परेशान हो चुके हैं कि उन्होंने तहसील दिवस में बंदरों की समस्या प्रशासन के सामने रखी लेकिन प्रशासन ने उसे कोई तवज्जो नहीं दी।

ग्रामीणों का कहना है कि बंदर हमारी खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद कर देते हैं, घरों में रखा खाने-पीने का सामान उठाकर ले जाते हैं, बच्चों को काट लेते हैं। इतना ही नहीं पिछले पांच साल में बंदरों के डर से छत से गिरकर दो महिलाओं की मौत भी हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि इस समस्या से निपटने के लिए हमने भालू की पोशाक बनवाई जिसे पहनकर दो युवक पूरे गांव में घूम-घूमकर बंदरों को भगा रहे हैं।

ग्रामीण अशोक कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्या बताई थी। उस वक्त वन विभाग की एक टीम गांव में आई थी। उन्होंने मथुरा की एक फर्म से बंदर पकड़ने की बात ग्रामीणों से कराई, लेकिन वे प्रत्येक बंदर के लिए 300 रुपए मांग रहे थे। बंदरों की तादाद ज्यादा होने के कारण बात नहीं बन पाई।

जिला वन अधिकारी आदर्श कुमार ने फोन पर बताया कि बंदरों को कोई पकड़ नहीं रहा है। वे लोग केवल भालू की पोशाक पहनकर बंदरों को भगा रहे हैं। हाल में उनके पास बंदरों को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है। यदि ग्रामीण कोई शिकायत करते हैं तो बंदरों को पकड़ने की अनुमति दी जाएगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download