नागपुर/भाषा महाराष्ट्र में नागपुर के निकट केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के परिवार के स्वामित्व वाले एक फॉर्म में एक बॉयलर फटने के बाद भागते समय गिर जाने के कारण ४५ वर्षीय एक कामगार की मौत हो गयी। कमलेश्वर थाना के प्रभारी चंद्रशेखर बहादुर ने बताया कि पीडत की पहचान प्रदीप श्रीराम के रूप में की गयी है। यह घटना कल शाम धपेवाडा गांव में स्थित एक फॉर्म में उस समय हुयी जब पीडत और दो अन्य कामगार पानी के एक बॉयलर में हल्दी की प्रॉसेसिंग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बॉयलर में एक विस्फोट हुआ जिसके बाद तीनों श्रमिक वहां से भागे। इसी बीच श्रीराम जमीन पर गिरा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उन्होंने बताया कि श्रमिक को कमलेश्वर शहर स्थित एक अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसने दम तो़ड दिया। बहादुर ने बताया कि दुर्घटनावश हुयी मौत का एक मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने पुष्टि की कि यह फॉर्म नितिन ग़डकरी के परिवार का है। मंत्री के परिवार के स्वामित्व वाली मानस एग्रो इंडस्ट्रीज के पीआरओ नितिन कुलकर्णी से संपर्क किये जाने पर उन्होंने बताया कि कल फॉर्म में हल्दी के संसाधन की प्रक्रिया चल रही थी। श्रीराम सहित तीनों कामगार चूल्हे में लक़डी डाल रहे थे। उसी दौरान विस्फोट हो गया।