नई दिल्ली/वार्ताकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सशस्त्र सेनाओं में संसाधनों की कमी से संबंधी खबरों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मंगलवार को निशाना साधा और कहा कि उनके शासन में हालात यह हो गए हैं कि सैनिकों को खुद अपनी वर्दी और जूते खरीदने के लिए मजबूर होना प़ड रहा है।गांधी ने ट्वीट किया देश में सिर्फ खोखले नारे बन रहे हैं और जुमलेबाजी की जा रही हैं। इसी बीच जवानों के खुद ही कप़डे तथा जूते खरीदने की बात भी आ रही है।कांग्रेस अध्यक्ष ने इसके साथ ही एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि केंद्रीय बजट में कटौती के कारण जवानों को खुद ही अपने जूते कप़डे खरीदने को मजबूर किया जा सकता है।