मृत्यु के समय पास हो यें तीन चीजें, तो होती है स्वर्ग की प्राप्ति

मृत्यु के समय पास हो यें तीन चीजें, तो होती है स्वर्ग की प्राप्ति

निया में कई धर्म है और सभी धर्म में स्वर्ग और नर्क की बातें कही गई है। स्वर्ग अर्थात वह स्थान जहां अच्छी आत्माएं रहती है और नर्क वह स्थान जहां बुरी आत्माएं रहती है। कहा जाता है कि जो व्यक्ति पाप करता है उसे नर्क में यातनाएं देने के लिए भेज दिया जाता है और पुण्य करता है उसे स्वर्ग में सुख भोगने के लिए भेज दिया जाता है। शस्त्रों के अनुसार यदि इंसान की मृत्यु के समय इन उपायों को अपनाया जाता है तो उसे यमदूत नरक नहीं ले जाते इतना ही नहीं उस व्यक्ति को मृत्यु के बाद होने वाले कष्ट से भी मुक्ति मिल जाती है। मृत्यु के समय पास होनी चाहिए ये तीन चीजेगंगा जल: गंगा जल बिलकुल पवित्र माना जाता है। माना जाता है कि यदि मृत्यु के दौरान व्यक्ति के मुँह में और सिर के पास यह जल होता है तो उस व्यक्ति का मन एवं शरीर पवित्र हो जाता है। जिस वजह से उसे नर्क में कष्ट से भी मुक्ति मिल जाती है।गीता का पाठ: यदि इंसान को मृत्यु के समय उसके कानों में गीता पाठ सुनाते है तो उसे सभी प्रकार के मोह से मुक्ति मिलती है और उसकी आत्मा बिना किसी कष्ट दिए उसके शरीर से अलग हो जाती है।तुलसी की पत्ती: इसकी पत्तियाँ बैंगनी आभा वाली हल्के रोएँ से ढकी होती हैं। यह भगवान् विष्णु के सिर पर शोभायमान है यदि मृत्यु के समय यह उस व्यक्ति के पास है जिसकी मृत्यु होने वाली है तो उसकी मुक्ति की राह सरल हो जाती है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download