इस मंदिर में हनुमान जी खुद देते हैं आशीर्वाद

इस मंदिर में हनुमान जी खुद देते हैं आशीर्वाद

मारे देश में बहुत से मंदिर ऐसे हैं जहां सैंक़डो लोग भगवान के दर्शनों के लिए जाते है। परन्तु हमारे देश में एक मंदिर ऐसा हैं जहां भक्त एक बंदर का आशीर्वाद लेने आते हैं। जी हां, आज हम आपको उस मंदिर के बारे में बता रहें हैं जहां पर एक बंदर मंदिर में आने वाले भक्तों को आशीर्वाद देता हैं। बता दें कि यह मंदिर राजस्थान प्रदेश में हैं। इस मंदिर को बजरंगग़ढ का हनुमान मंदिर कहा जाता हैं। यहां पर बहुत से भक्त भगवान हनुमान जी के दर्शन करने आते हैं। मंगलवार तथा शनिवार को इस मंदिर में भक्तों की भी़ड लगी रहती हैं। इस मंदिर में आने वाले लोगों को न केवल भगवान हनुमान का आशीर्वाद मिलता हैं बल्कि वह इस मंदिर के परिसर से दौलतबाग, अजमेर शहर तथा आनासागर के सुंदर दृश्य को साफ देखकर प्रफुल्लित भी होते हैं।बंदर है पुजारीः इस मंदिर की प्रतिमा बहुत खास हैं। इस मंदिर की प्रतिमा का मुंह खुला हुआ हैं इसलिए यहां पर भक्तों द्वारा च़ढाया गया प्रसाद सीधे भगवान हनुमान के मुख में पहुँचता हैं। इस मंदिर का एक मुख्य आकर्षण यहां का सेवादार बंदर भी हैं। यह बंदर पिछले कई वर्षों से भगवान हनुमान की सेवा कर रहा हैं। इसका नाम रामू हैं। यह बंदर प्रतिदिन मंदिर की प्रतिमा के पैर धुलवाता हैं तथा तिलक आदि करता हैं। इसके अलावा यह बंदर मंदिर में आने वाले भक्तों को अपना आशीर्वाद भी देता हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download