परीक्षाएं नहीं रोक पाएगा कोरोना का कोप? इस संस्थान ने विकसित की खास व्यवस्था
On
परीक्षाएं नहीं रोक पाएगा कोरोना का कोप? इस संस्थान ने विकसित की खास व्यवस्था
भुवनेश्वर/भाषा। आईआईटी भुवनेश्वर ने कहा कि उसने मौजूदा व्यवस्था में खामियों को दूर करते हुए व्यापक तरीके से ऑनलाइन परीक्षा कराने की एक अत्याधुनिक प्रणाली विकसित की है।
संस्थान ने एक बयान में कहा कि इस व्यवस्था का इस्तेमाल संस्थान में क्लास टेस्ट और सेमेस्टर परीक्षाओं समेत सभी तरह की परीक्षाओं को कराने में किया जा सकता है।इस व्यवस्था में ‘व्हीबॉक्स’ जैसी प्रणाली का इस्तेमाल किया गया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने कहा कि इस नई विधि से केवल कम्प्यूटर आधारित जांच कराने की कई बाधाएं दूर होंगी।
आईआईटी भुवनेश्वर के निदेशक आरवी राजा कुमार ने कहा कि प्रस्तावित ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली मजबूत है और इसका कम्प्यूटर पर होने वाली आम परीक्षा से लेकर व्यापक प्रकृति की परीक्षाएं कराने में इस्तेमाल किया जा सकता है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
संसेरा इंजीनियरिंग ने डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज के साथ एमओयू किया
08 Sep 2024 19:45:10
डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज मशहूर एयरोस्पेस इंजीनियरिंग फर्म है