अनोखा मामला, बच्चे के जबड़े से निकले 526 दांत!
On
अनोखा मामला, बच्चे के जबड़े से निकले 526 दांत!
चेन्नई/भाषा। चेन्नई में एक दंत चिकित्सा कॉलेज सह-अस्पताल में डॉक्टरों ने पांच घंटे तक सर्जरी के बाद सात साल के एक बच्चे के दाहिने तरफ के निचले जबड़े से 526 दांत निकाले हैं।
डॉक्टरों का कहना है कि यह दुनिया का पहला मामला है, जब इतनी ज्यादा संख्या में एक जगह दांत मिले हों और उसे निकाला गया हो।सविता डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ओरल एवं मैक्सीलोफेसियल पैथोलॉजी की प्रमुख डॉक्टर प्रतिभा रमानी ने बताया कि बच्चे को जब अस्पताल लाया गया उस समय उसका जबड़ा सूजा हुआ था।
रमानी ने बताया, बच्चे के तीन साल होने के बाद दिक्कत का पता चला, लेकिन उस वक्त इसे नजरअंदाज कर दिया गया क्यों वह इसे निकलवाने के लिए तैयार नहीं था।
चार साल बाद भी बच्चे को सर्जरी के लिए तैयार करने में काफी प्रयास करना पड़ा क्योंकि जबड़े का सूजन बढ़ता जा रहा था। बच्चे को सर्जरी के तीन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

21 May 2025 18:08:51
Photo: @DKShivakumar X account