मां की ममता से पिघले तेज प्रताप, वापस ले सकते हैं तलाक की अर्जी!
मां की ममता से पिघले तेज प्रताप, वापस ले सकते हैं तलाक की अर्जी!
पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव तलाक के फैसले से पीछे हट सकते हैं। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि तेज प्रताप ने अपने रुख में बदलाव किया है और अब उनके मिजाज में नरमी आ गई है। इसलिए वे पटना लौटकर सुलह कर सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि तेज प्रताप जल्द पटना आकर अदालत में दायर अर्जी वापस ले सकते हैं।
पिछले दिनों तलाक के फैसले का ऐलान कर भारी विवाद खड़ा करने वाले तेज प्रताप आखिरकार मां की ममता के सामने पिघल गए। रिपोर्ट में बताया गया है कि 19 नवंबर को जब राबड़ी देवी दिल्ली में थीं तो उनकी तेज प्रताप से मुलाकात हुई। उस दौरान उन्होंने तेज प्रताप को समझाया और फैसला बदलवा दिया।तेज प्रताप को मनाने के लिए लालू के दामाद राहुल यादव भी काफी दिनों से कोशिश कर रहे थे। इसके अलावा लालू की तबीयत बिगड़ने से तेज प्रताप पर काफी दबाव था। तेज प्रताप के ससुराल वाले भी उनकी समझाइश कर चुके थे। बताया जा रहा है कि राबड़ी देवी की समझाइश के बाद वे मान गए हैं और तलाक की अर्जी वापस ले लेंगे।
यह मामला सामने आने के बाद पूरा परिवार काफी तनाव के दौर से गुजर रहा था, लेकिन तेज प्रताप बेहद नाराज थे। इस वजह से वे घर-परिवार से दूर मथुरा, हरिद्वार और वृंदावन जैसे तीर्थों के दर्शन कर रहे थे। बताया जा रहा है कि लालू से मुलाकात के दौरान तेज प्रताप उनसे भी नाराज हो गए थे, क्योंकि लालू ने बेटे को ही नसीहत दी थी कि ऐसा फैसला न करे।
इसके अलावा छोटे भाई तेजस्वी मीडिया के तीखे सवालों का सामना कर रहे थे। पार्टी नेताओं ने सियासी नुकसान और छवि बिगड़ने की बात कही थी। साथ ही लालू-राबड़ी के संबंध तेज प्रताप से ससुर से बहुत अच्छे बताए जा रहे हैं, इसलिए दोनों परिवारों ने रिश्ते को बचाने के लिए पूरी कोशिश की। परिजनों ने धार्मिक अनुष्ठान भी कराए। अब तेज प्रताप जल्द घर लौटकर यह विवाद समाप्त कर सकते हैं।