मां की ममता से पिघले तेज प्रताप, वापस ले सकते हैं तलाक की अर्जी!

मां की ममता से पिघले तेज प्रताप, वापस ले सकते हैं तलाक की अर्जी!

tej pratap yadav marriage

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव तलाक के फैसले से पीछे हट सकते हैं। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि तेज प्रताप ने अपने रुख में बदलाव किया है और अब उनके मिजाज में नरमी आ गई है। इसलिए वे पटना लौटकर सुलह कर सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि तेज प्रताप जल्द पटना आकर अदालत में दायर अर्जी वापस ले सकते हैं।

Dakshin Bharat at Google News
पिछले दिनों तलाक के फैसले का ऐलान कर भारी विवाद खड़ा करने वाले तेज प्रताप आखिरकार मां की ममता के सामने पिघल गए। रिपोर्ट में बताया गया है कि 19 नवंबर को जब राबड़ी देवी दिल्ली में थीं तो उनकी तेज प्रताप से मुलाकात हुई। उस दौरान उन्होंने तेज प्रताप को समझाया और फैसला बदलवा दिया।

तेज प्रताप को मनाने के लिए लालू के दामाद राहुल यादव भी काफी दिनों से कोशिश कर रहे थे। इसके अलावा लालू की तबीयत बिगड़ने से तेज प्रताप पर काफी दबाव था। तेज प्रताप के ससुराल वाले भी उनकी समझाइश कर चुके थे। बताया जा रहा है कि राबड़ी देवी की समझाइश के बाद वे मान गए हैं और तलाक की अर्जी वापस ले लेंगे।

यह मामला सामने आने के बाद पूरा परिवार काफी तनाव के दौर से गुजर रहा था, लेकिन तेज प्रताप बेहद नाराज थे। इस वजह से वे घर-परिवार से दूर मथुरा, हरिद्वार और वृंदावन जैसे तीर्थों के दर्शन कर रहे थे। बताया जा रहा है कि लालू से मुलाकात के दौरान तेज प्रताप उनसे भी नाराज हो गए थे, क्योंकि लालू ने बेटे को ही नसीहत दी थी कि ऐसा फैसला न करे।

इसके अलावा छोटे भाई तेजस्वी मीडिया के तीखे सवालों का सामना कर रहे थे। पार्टी नेताओं ने सियासी नुकसान और छवि बिगड़ने की बात कही थी। साथ ही लालू-राबड़ी के संबंध तेज प्रताप से ससुर से बहुत अच्छे बताए जा रहे हैं, इसलिए दोनों परिवारों ने रिश्ते को बचाने के लिए पूरी कोशिश की। परिजनों ने धार्मिक अनुष्ठान भी कराए। अब तेज प्रताप जल्द घर लौटकर यह विवाद समाप्त कर सकते हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?