राजस्‍थान कांग्रेस के मुद्दों के समाधान के लिए गठित समिति काम कर रही है: वेणुगोपाल

राजस्‍थान कांग्रेस के मुद्दों के समाधान के लिए गठित समिति काम कर रही है: वेणुगोपाल

राजस्‍थान कांग्रेस के मुद्दों के समाधान के लिए गठित समिति काम कर रही है: वेणुगोपाल

केसी वेणुगोपाल। फोटो स्रोत: ट्विटर अकाउंट।

जयपुर/भाषा। कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बुधवार को यहां कहा कि राजस्‍थान के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट द्वारा उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए गठित समिति अपना काम कर रही है।

वेणुगोपाल ने समिति के बारे में पूछे जाने पर यहां संवाददाताओं से कहा, ‘वह समिति काम कर रही है। काम चल रहा है। और कुछ नहीं।’

उल्‍लेखनीय है कि पिछले साल जुलाई अगस्‍त में पायलट एवं 18 अन्य कांग्रेस विधायकों के बागी होने के बाद उपजे राजनीतिक संकट के बाद कांग्रेस आलाकमान ने पायलट खेमे द्वारा उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था।

उल्लेखनीय है कि राजस्‍थान से राज्‍यसभा सांसद वेणुगोपाल कल यहां पहुंचे। आज सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उनसे मुलाकात की। वेणुगोपाल ने कहा कि वह संसद में राजस्‍थान से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए जानकारी लेने यहां आए हैं।

उन्‍होंने कहा, ‘मैं राजस्‍थान से जुड़े मुद्दों को संसद तथा संसदीय समिति में उठाना चाहता हूं इसलिए मैं फीडबैक लेने यहां आया हूं।’

उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें राजस्‍थान सरकार व अधिकारियों से कुछ जानकारी चाहिए ताकि राजस्‍थान से जुड़े मुद्दों को संसद में उठाया जा सके। यह केवल फीडबैक लेने के लिए है। संसद का सत्र शुरू होने वाला है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

मोदी का प्रहार- मेहनत कर जो सं​पत्ति बनाई, कांग्रेस सरकार बनने के बाद आपसे लूट लेगी मोदी का प्रहार- मेहनत कर जो सं​पत्ति बनाई, कांग्रेस सरकार बनने के बाद आपसे लूट लेगी
मोदी ने कांग्रेस के लिए कहा, 'ये लोग समाज को आपस में लड़वाने के लिए नए-नए पैंतरे लेकर आते हैं'...
जनसभा को संबोधित करते समय अचानक बेहोश हुए नितिन गडकरी
'विरासत पर टैक्स': शाह बोले- लोग सैम पित्रोदा के बयान को गंभीरता से लें
इंडि गठबंधन पर बोले नड्डा- जो जिंदगीभर खिलाफ लड़े, आज भ्रष्टाचार करने के लिए साथ हो गए
कम्युनिस्टों और कांग्रेस पर शाह का हमला, बोले- दोनों ही अस्तित्व खोते जा रहे हैं
मुझे जाति में नहीं, बल्कि 'न्याय' में दिलचस्पी है: राहुल गांधी
पित्रोदा के बयान पर मचा घमासान, मोदी बोले- कांग्रेस नहीं चाहती कि भार​तीय अपनी संपत्ति बच्चों को दें