राजस्‍थान कांग्रेस के मुद्दों के समाधान के लिए गठित समिति काम कर रही है: वेणुगोपाल

राजस्‍थान कांग्रेस के मुद्दों के समाधान के लिए गठित समिति काम कर रही है: वेणुगोपाल

राजस्‍थान कांग्रेस के मुद्दों के समाधान के लिए गठित समिति काम कर रही है: वेणुगोपाल

केसी वेणुगोपाल। फोटो स्रोत: ट्विटर अकाउंट।

जयपुर/भाषा। कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बुधवार को यहां कहा कि राजस्‍थान के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट द्वारा उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए गठित समिति अपना काम कर रही है।

वेणुगोपाल ने समिति के बारे में पूछे जाने पर यहां संवाददाताओं से कहा, ‘वह समिति काम कर रही है। काम चल रहा है। और कुछ नहीं।’

उल्‍लेखनीय है कि पिछले साल जुलाई अगस्‍त में पायलट एवं 18 अन्य कांग्रेस विधायकों के बागी होने के बाद उपजे राजनीतिक संकट के बाद कांग्रेस आलाकमान ने पायलट खेमे द्वारा उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था।

उल्लेखनीय है कि राजस्‍थान से राज्‍यसभा सांसद वेणुगोपाल कल यहां पहुंचे। आज सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उनसे मुलाकात की। वेणुगोपाल ने कहा कि वह संसद में राजस्‍थान से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए जानकारी लेने यहां आए हैं।

उन्‍होंने कहा, ‘मैं राजस्‍थान से जुड़े मुद्दों को संसद तथा संसदीय समिति में उठाना चाहता हूं इसलिए मैं फीडबैक लेने यहां आया हूं।’

उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें राजस्‍थान सरकार व अधिकारियों से कुछ जानकारी चाहिए ताकि राजस्‍थान से जुड़े मुद्दों को संसद में उठाया जा सके। यह केवल फीडबैक लेने के लिए है। संसद का सत्र शुरू होने वाला है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

खालिस्तान समर्थकों ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगाने की कोशिश की खालिस्तान समर्थकों ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगाने की कोशिश की
दूतावास में लगे सीसीटीवी में इस कृत्य के कुछ हिस्से कैद भी हो गए
कर्नाटक में 25 मार्च को होगा प्रधानमंत्री मोदी का साल का 7वां दौरा
चेन्नई मंडल 96 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें और शुरू करेगा
बैंक और ग्राहक सेवा
मोदी की पहल से 2047 तक ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सकता है भारत: रिपोर्ट
केरल में वामपंथी, कांग्रेस नेता भारत के पक्ष में बयान देने वाले ईसाई नेताओं पर साध रहे निशाना: भाजपा
कर्नाटक: ‘आप’ ने विधानसभा चुनाव के लिए 80 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की