30 करोड़ की जीएसटी चोरी, मास्टर माइंड सीए गिरफ्तार

30 करोड़ की जीएसटी चोरी, मास्टर माइंड सीए गिरफ्तार

जोधपुर/एजेन्सी। पुलिस ने जीएसटी चोरी करने वाली गैंग का खुलासा किया है। गैंग में शामिल सीए गौरव माहेश्वरी इसका मास्टर माइंड बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। गौरव ने अपने परिचितों, परिजनों और क्लाइंट्स के केवाईसी से 35 फर्जी कंपनियां बना ली। बाद उसमें 99 करोड़ का फर्जी ट्रांजेक्शन दिखाकर 30 करोड़ से ज्यादा जीएसटी चोरी कर डाली।
जोधपुर पुलिस को लंबे समय से जीएसटी चोरी करने वाली गैंग की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो जीएसटी चोरी करने वाली इस गैंग के मास्टर मांइड के रूप में सीए गौरवcr माहेश्वरी का नाम सामने आया। इस पर पुलिस ने उसकी पूरी कुंडली निकाली। शहर की सरदारपुरा पुलिस ने सीए गौरव माहेश्वरी को फर्जी फर्म के नाम पर साइन करके 3 करोड़ रुपए निकालने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया मास्टर मांइड गौरव माहेश्वरी जोधपुर के शंकर नगर का रहने वाला है। उसका राजधानी जयपुर में भी एक ऑफिस है। गुरुवार को पुलिस को सीए गौरव माहेश्वरी के एक कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने उसे वहां धर दबोचा।
थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि जीएसटी चोरी गैंग का मास्टर माइंड गौरव माहेश्वरी ने 35 लोगों के नाम से फर्जी कंपनियां बना रखी है। उनके जरिए गौरव ने 99 करोड़ रुपए के फर्जी ट्रांजेक्शन किए। इस पूरी कार्रवाई के जरिए सीए गौरव ने करीब 30 करोड़ रुपए की जीएसटी राशि का गबन कर सेंट्रल व स्टेट टैक्स डिपार्टमेंट को नुकसान पहुंचाया है। पुलिस गौरव से पूछताछ में जुटी है ताकि इसमें लिप्त अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

कर्नाटक चुनावः नतीजे तय करने में लिंगायत समुदाय की भूमिका अहम, हर दल जुटा लुभाने में कर्नाटक चुनावः नतीजे तय करने में लिंगायत समुदाय की भूमिका अहम, हर दल जुटा लुभाने में
लिंगायत समुदाय को सामाजिक और राजनीतिक रूप से दिशा देने में मठ भी प्रभावशाली भूमिका निभाते हैं
कर्नाटक में भाजपा के इस विधायक ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया, कांग्रेस में जाने की तैयारी!
जद (एस) को एक और झटका, इस विधायक ने दिया कर्नाटक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा
कर्नाटकः चुनाव अधिकारियों ने मुख्यमंत्री बोम्मई की निजी कार की तलाशी ली
कर्नाटकः भाजपा-कांग्रेस ने आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एक-दूसरे की शिकायतें कीं
इंदौर में मंदिर हादसे के दोषियों की जिम्मेदारी तय करेंगेः शिवराज सिंह चौहान
कानपुरः बहुमंजिला टावरों में आग लगी, करीब 500 दुकानें चपेट में आईं