राजस्थान: बसपा विधायक का अपनी ही पार्टी पर आरोप- रुपए लेकर बेचे जाते हैं टिकट!
On
राजस्थान: बसपा विधायक का अपनी ही पार्टी पर आरोप- रुपए लेकर बेचे जाते हैं टिकट!
जयपुर/भाषा। बहुजन समाजवादी पार्टी के एक विधायक ने गुरुवार को पार्टी में टिकटों को बेचे जाने का आरोप लगाया है। विधानसभा में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (राजस्थान शाखा) एवं लोकनीति- सीएसडीएस की संगोष्ठी के दौरान विधायक ने टिकटों के बेचे जाने का खुलासा किया।
संगोष्ठी के तकनीकी सत्र के दौरान पैनल के एक सदस्य से प्रश्न करते हुए बसपा विधायक राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा कि हमारी पार्टी में टिकट देने के बदले में धन लिया जाता है और यदि कोई ज्यादा धन देता है तो टिकट उसे दे दिया जाता है और यदि कोई तीसरा व्यक्ति और ज्यादा धन देने की पेशकश करता है तो टिकट उसको दे दिया जाता है… इसका कोई समाधान है क्या…?बसपा विधायक के आश्चर्यचकित करने वाले बयान पर पैनल ने कोई उत्तर नहीं दिया लेकिन पैनल सदस्यों में शामिल प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि इसका उत्तर सीधा उन्हें मायावती से लेना चाहिए।
संगोष्ठी का दूसरा सत्र ‘भारत में संसदीय लोकतंत्र की बदलती दल प्रणाली और समकालीन चुनौतियां’ विषय पर था। दो तकनीकी सत्र वाले एक दिवसीय संगोष्ठी का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया था।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
लेबनान: पेजर धमाके में ईरानी राजदूत ने गंवा दी एक आंख? भड़का तेहरान!
19 Sep 2024 19:09:20
तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान ने संयुक्त राष्ट्र को लेबनान में इजराइली 'कार्रवाई' का जवाब देने की अपनी मंशा से अवगत कराया...