जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, साथियों को मरते देख एक ने किया आत्मसमर्पण
On

जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, साथियों को मरते देख एक ने किया आत्मसमर्पण
श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों सुरक्षाबलों की कार्रवाई में दो आतंकवादी ढेर हो गए। वहीं, एक आतंकवादी ने आत्मसमर्पण कर अपनी जान बचाई। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को अपने खुफिया सूत्रों से सूचना मिली थी कि कुलगाम जिले के चिमेर गांव में कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं। इसके बाद यहां तलाशी अभियान चलाया गया। खुद को सुरक्षा बलों से घिरता देख आतंकवादियों ने गोलीबारी की तो जवानों ने उसका जवाब दिया।इसी के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। अपने साथियों का यह हाल देख एक आतंकवादी भयभीत हो गया, उसने हथियार डाल दिए और आत्मसमर्पण कर दिया। ये पंक्तियां लिखे जाने तक इस बात की पुष्टि की जानी थी कि मारे गए आतंकवादियों का ताल्लुक किस संगठन से था।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
14 Feb 2025 17:30:44
Photo: BJP X account