महाराष्ट्र: सैनिटाइजर निर्माता कारखाने में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियां बुझाने में जुटीं

महाराष्ट्र: सैनिटाइजर निर्माता कारखाने में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियां बुझाने में जुटीं

महाराष्ट्र: सैनिटाइजर निर्माता कारखाने में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियां बुझाने में जुटीं

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

ठाणे/दक्षिण भारत। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित सैनिटाइजर के एक कारखाने में सोमवार को भीषण आग लग गई। हालांकि, अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने के समाचार नहीं हैं।

इस संबंध में ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि घटना में किसी के भी हताहत होने सूचना नहीं है। उनके अनुसार, घटना यहां के आसनगांव में मुंबई-नासिक राजमार्ग पर कारखाने में हुई थी। यहां रविवार देर रात करीब सवा 12 बजे आग लग गई।

अभी यह पता नहीं चला है कि आग किस कारण से लगी और किसी के भी घायल होने के समाचार नहीं हैं। सूचना मिलने पर कल्याण-डोंबिवली नगर निगम, भिवंडी-निजामपुर, नवी मुंबई, ठाणे शहर और उल्हासनगर से दमकल की छह गाड़ियां आग बुझाने के लिए भेजी गईं।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News