केआईआईटी के वर्चुअल दीक्षांत समारोह में 7,135 विद्यार्थियों को मिली डिग्री

केआईआईटी के वर्चुअल दीक्षांत समारोह में 7,135 विद्यार्थियों को मिली डिग्री

केआईआईटी के वर्चुअल दीक्षांत समारोह में 7,135 विद्यार्थियों को मिली डिग्री

केआईआईटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर

भुवनेश्वर/दक्षिण भारत। कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर के 2019-20 स्नातक बैच के कुल 7,135 विद्यार्थियों ने शनिवार को वर्चुअल मोड में आयोजित 16वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त की।

विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि बांग्लादेश के ग्रामीण बैंक के संस्थापक और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता प्रो. मुहम्मद यूनुस से डिग्री प्राप्त की। इस अवसर पर आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक एवं आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर और अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित थे।

विश्वविद्यालय ने श्रीश्री रविशंकर और इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी एसके चौधरी का मानद डीलिट डिग्री से अभिनंदन किया। वहीं, मौसम विज्ञान महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा को मानद डीएससी डिग्री से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रो. मुहम्मद यूनुस ने विद्यार्थियों से कहा, ‘आप जीवन के एक नए चरण में प्रवेश कर रहे हैं। शिक्षा एक लंबी और कठिन यात्रा है लेकिन यह आपको दुनिया बदलने में सक्षम बनाती है।’

प्रो. यूनुस, जिन्हें 2006 में माइक्रोक्रेडिट के अपने सामाजिक नवाचार के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, का परिचय देते हुए केआईआईटी और केआईएसएस के संस्थापक प्रो. अच्युत सामंत ने कहा कि उन्होंने कल्पना की है और लगातार ‘तीन शून्य वाली दुनिया’ के लिए काम कर रहे हैं – शून्य गरीबी, शून्य बेरोजगारी और शून्य शुद्ध कार्बन उत्सर्जन।

उन्होंने केआईआईटी डीम्ड विश्वविद्यालय से मानद उपाधि स्वीकार करने के लिए श्रीश्री रविशंकर, डॉ. मृत्युंजय महापात्र और एसके चौधरी का आभार व्यक्त किया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

कांग्रेसी सिर्फ वादा करते हैं, उसे कभी पूरा नहीं करते: शाह कांग्रेसी सिर्फ वादा करते हैं, उसे कभी पूरा नहीं करते: शाह
शाह का आरोप- कांग्रेस ने ‘ग़रीबी हटाओ’ का नारा तो दिया, लेकिन ग़रीबों के लिए कोई काम नहीं किया
कर्नाटक के तेज विकास के लिए भाजपा की पूर्ण बहुमत की स्थिर सरकार बहुत जरूरीः मोदी
राहुल की प्रेसवार्ता पर भाजपा का पलटवार- आलोचना करने का अधिकार है, बेइज्जती करने का नहीं
कर्नाटकः कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सिद्दरामैया, शिवकुमार को यहां से टिकट
संसद सदस्यता रद्द किए जाने के बाद क्या बोले राहुल गांधी?
गरीबों की सेवा को सर्वाेच्च लक्ष्य बनाकर भाजपा सरकार ने सही मायने में उन्हें सशक्त बनायाः मोदी
महंगी पड़ी टिप्पणी