प. बंगालः राज्यपाल धनखड़ ने कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र को भेजी रिपोर्ट

प. बंगालः राज्यपाल धनखड़ ने कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र को भेजी रिपोर्ट

सीएम ममता बनर्जी से कहा- आग से न खेलें

कोलकाता/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में खराब होती कानून व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की। उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के संबंध में केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेज दी है।

Dakshin Bharat at Google News
राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि यह शर्मनाक है कि नड्डा पर हमले की घटना अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के दिन हुई। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र को अपनी रिपोर्ट भेज दी गई है, जिसकी विषय वस्तु यहां साझा नहीं की जा सकती।

राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों को पुलिस और प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है और विपक्ष के किसी भी प्रतिरोध को कुचला जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल डाकघर नहीं है… वह राजभवन में ही सीमित नहीं रह सकता, जब मानवाधिकारों का उल्लंघन हो।

राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि राज्यपाल अपनी शपथ का अनुपालन करेगा, चाहे कुछ भी हो। उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा करना उनका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी संवैधानिक प्रावधानों के तहत हैं और उन्हें संविधान के अनुसार ही कार्य करना होगा।

राज्यपाल धनखड ने आरोप लगाया कि नौकरशाहों का एक वर्ग ‘ राजनीतिक नौकर’ की तरह काम कर रहा है जबकि उन्हंे जनता के पैसों से वेतन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जवाबदेही तय की जाएगी।

राज्यपाल धनखड़ ने सीएम ममता बनर्जी से कहा कि वे आग से नहीं खेलें। उन्होंने कहा कि हर बीतते दिन के साथ राज्य में कानून व्यवस्था खराब हो रही है। मुख्यमंत्री और प्रशासन को अगाह करने के बावजूद कुछ नहीं हो रहा है।

राज्यपाल धनखड़ ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री का राजभवन के प्रति ‘गैर उत्तरदायी’ रवैया इंगित करता है कि संविधान के अनुसार शासन नहीं चल रहा है। … पश्चिम बंगाल में मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य यह है कि किसी भी विपक्ष (विरोध) को बेरहमी से दबा दिया जाता है…कल मानवाधिकार को तिलांजलि दे दी गई।

राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि मैंने माननीय मुख्यमंत्री के बयान को गंभीरता से लिया है। किस तरह से एक जिम्मेदार मुख्यमंत्री, कानून के राज …संविधान में विश्वास करने वाला, बंगाली संस्कृति पर भरोसा करने वाला ऐसा कह सकता है, जैसा उन्होंने कहा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

47वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स को अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया 47वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स को अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया
औपचारिक समापन समारोह 'सुरंजन दास डिनर' के साथ संपन्न हुआ
उप्र एटीएस ने जासूसी और पाकिस्तान से संबंध के शक में 2 लोगों को गिरफ्तार किया
यहां रहकर अमेरिकी नागरिकों को लगा रहे थे चूना, आंध्र पुलिस ने 33 लोगों को गिरफ्तार किया
धाराप्रवाह तमिल बोलने वाले सिंगापुर के मंत्री ने युवाओं से किया यह आह्वान
छत्तीसगढ़: पुलिस ने बताया- ढेर हुए नक्सलियों पर था 3.33 करोड़ रु. का इनाम
ज्ञानशाला बन गई है संस्कारों की पाठशाला: मुनिश्री पुलकितकुमार
फोर्ब्स सूची: केरल ग्रामीण बैंक को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बैंकों में स्थान मिला