कई स्कूलों में नौकरी कर करोड़ से ज्यादा का चूना लगा गई ‘मैडमजी’, अब एक और खुलासा

कई स्कूलों में नौकरी कर करोड़ से ज्यादा का चूना लगा गई ‘मैडमजी’, अब एक और खुलासा

कई स्कूलों में नौकरी कर करोड़ से ज्यादा का चूना लगा गई ‘मैडमजी’, अब एक और खुलासा

प्रतीकात्मक चित्र

सहारनपुर/भाषा। उतर प्रदेश में अलग-अलग स्कूलों में हाजिरी दिखाकर एक साल में एक करोड़ रुपए से अधिक का वेतन प्राप्त करने के मामले में सुर्खियों में चल रही शिक्षिका अनामिका पर सहारनपुर जिले में भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

ऐसा आरोप है कि शिक्षिका ने प्रयागराज से लेकर सहारनपुर तक कई स्कूलों में एक साथ नौकरी की। अब उसकी सहारनपुर के मुजफ्फराबाद में कस्तूरबा गांधी स्कूल में भी तैनाती पाई गई है और वहां से उसने एक लाख 17 हजार रुपए का वेतन प्राप्त किया।

यह जानकारी देते हुए जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सुभाष चंद शुक्ला की बेटी अनामिका ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पूर्णकालिक विज्ञान शिक्षिका के पद पर काम किया था। जब उसके शैक्षिक अभिलेखों की जांच की गई तो वे फर्जी निकले।

उन्होंने बताया कि बालिका शिक्षा के जिला समन्वयक आदित्य नारायण शर्मा ने जनकपुरी थाने में शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। अनामिका ने यहां से अगस्त 2019 से जनवरी 2020 तक एक लाख 17 हजार रुपए का वेतन पाया।

गौरतलब है कि कई जनपदों के स्कूलों में एक साथ नौकरी करने वाली शिक्षिका अनामिका ने एक वर्ष मे करीब एक करोड़ रुपए से अधिक का वेतन सरकारी खजाने से प्राप्त किया। इस मामले के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List