‘भारत माता की जय’ के नारों से चिढ़े कट्टरपंथी, फारूक अब्दुल्ला के साथ मस्जिद में धक्कामुक्की
‘भारत माता की जय’ के नारों से चिढ़े कट्टरपंथी, फारूक अब्दुल्ला के साथ मस्जिद में धक्कामुक्की
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के साथ मस्जिद में बदसलूकी की घटना सामने आई है। फारूक बुधवार को कश्मीर की एक मस्जिद में नमाज अदा करने गए थे। वहां उन्हें खासे विरोध का सामना करना पड़ा। उनके साथ धक्कामुक्की की गई। लोगों ने जूते भी उछाले। कुछ दिन पहले फारूक ने ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ के नारे लगाए थे। उसके बाद कट्टरपंथी उनसे नाराज हो गए।
इस दौरान फारूक मस्जिद में शांत रहे। बाद में उन्होंने इस घटना पर कहा कि वे इससे डरने वाले नहीं हैं। उन्हें ‘भारत माता की जय’ कहने से कोई नहीं रोक सकता। फारूक ने कहा कि सिरफिरों को लगता है कि वे इससे डर जाएंगे तो यह उनकी गलती है।फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वे ऐसी घटना से बिल्कुल नहीं डरते और न ही इस किस्म के प्रदर्शनकारियों के रवैए से कोई फर्क ही पड़ता है। उन्होंने कहा कि भारत आगे जा रहा है और कश्मीर को अपने पैरों पर खड़ा होना होगा। फारूक ने नमाज के वक्त ऐसा करने को गलत बताया। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा करना था तो वक्त दूसरा चुनते। नमाज के वक्त इस तरह की हरकत सही नहीं है।
बुधवार को ईद-उल-अजहा के मौके पर यहां हजरतबल मस्जिद में जब फारूक अब्दुल्ला पहुंचे तो कई लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। वे फारूक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उनके साथ धक्कामुक्की की गई। कुछ रिपोर्टों में बताया गया कि लोगों ने जूते भी उछाले। उन्होंने फारूक से कहा कि वे फौरन मस्जिद से निकल जाएं।
इस पर फारूक ने कहा है, ‘मैं डरने वाला नहीं हूं।’ वे बोले, ‘अगर ये समझते हैं कि ऐसे आजादी आएगी तो मैं इनको कहना चाहता हूं कि पहले बेगारी, बीमारी और भुखमरी से आजादी पाओ।’ उल्लेखनीय है फारूक अब्दुल्ला ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा में ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ के नारे लगा दिए थे। इसके बाद कई कट्टरपंथी उनसे चिढ़ गए।
ये भी पढ़िए:
– कश्मीर: त्योहार के दिन भी बाज़ नहीं आए पत्थरबाज, आईएस के झंडे लहराए, पुलिसकर्मी की हत्या
– मुंबई: बहुमंजिला इमारत में आग से 4 की मौत, दमकल की 20 गाड़ियों ने पाया काबू
– व्हॉट्सएप को सरकार की दो टूक, भारत में काम करना है तो फर्जी मैसेज पर कसो नकेल
– आम आदमी पार्टी को एक और झटका, अब आशीष खेतान ने भी कहा अलविदा