दिल्ली से अहमदाबाद लाया गया बम विस्फोटों का आरोपी
दिल्ली से अहमदाबाद लाया गया बम विस्फोटों का आरोपी
अहमदाबाद। अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा वर्ष २००८ में शहर में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों के आरोपी अब्दुल सुभान कुरैशी को दिल्ली से यहां लेकर आई है। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने एक महीने पहले ही कुरैशी को गिरफ्तार किया था। कुरैशी को विस्फोट मामलों की सुनवाई के लिए स्थापित एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उसे २३ मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। अहमदाबाद में २६ जुलाई, २००८ को हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में ५६ लोगों की मौत हो गई थी और २४० लोग घायल हो गए थे। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) जेके भट्ट ने कहा, कुरैशी साल २००८ के विस्फोटों का मुख्य षडयंत्रकर्ता है। वह प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के संस्थापक रियाज भटकल जैसे फरार आरोपियों के संपर्क में था तथा उसने गिरफ्तार कुछ आरोपियों के साथ मिलकर भी काम किया है। पुलिस ने अब तक विस्फोट मामले में ८१ लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि १३ लोग फरार हैं।