झारखंड में भी पत्रकारों मिलेगी पेंशन : दास

झारखंड में भी पत्रकारों मिलेगी पेंशन : दास

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केरल की तर्ज पर राज्य के पत्रकारों को भी पेंशन योजना का लाभ दिए जाने की घोषणा की है। दास ने यहां कहा कि केरल की तर्ज पर झारखंड के पत्रकारों को भी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने रांची प्रेस क्लब में पुस्तकालय के विस्तार के लिए अपने कोष से तीन लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब में गुटबाजी नहीं होनी चाहिए क्योंकि जो संस्था फंस जाती है उसे सफलता नहीं मिलती है।मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन राजनीतिक अस्थिरता के कारण राज्य के विकास में बाधा उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि शासन कार्यों की कमियों की आलोचना होनी चाहिए। कोई भी आरोप तथ्य के साथ प्रकाशित किया जाना चाहिए। दास ने कहा कि प्रेस क्लब में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर जल्द ही कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि १५ नवम्बर को धनबाद और देवघर में भी प्रेस क्लब का शिलान्यास होगा। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने प्रेस क्लब में जिम बनाने के लिए अपनी ओर से राशि उपलब्ध कराने की भी घोषणा की। रांची के सांसद राम टहल चौधरी ने भी अपने कोष से प्रेस क्लब के लिए तीन लाख रुपए दिए। झ्त्रद्यय्त्ररू ्यद्धज्ध्र्‍ फ्ैंद्भैंख़य् ·र्ैंय् प्रय्र्‍च्चय्श्न ब्ह्ख्य् ्यप्रय्ध्य़्द्भय्फ्मुख्यमंत्री दास ने कहा कि राज्य सरकार और राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम पीवीयूएनएल पतरातू बिजली संयंत्र का शिलान्यास शीघ्र ही किया जाएगा। दास ने यहां उर्जा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि पतरातू संयंत्र की शीघ्र ही शिलान्यास किया जाएगा। इस संयंत्र से उत्पादन शुरू होने के बाद झारखंड बिजली के मामले में न केवल आत्मनिर्भर होगा बल्कि दूसरे राज्यों को बिजली देने में भी सक्षम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे सरकार का वर्ष २०१९ तक राज्य के सभी घरों तक बिजली पहुंचाने का सपना भी पूरा हो पाएगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download