ईदगाह नमाज में शामिल हुए नीतीश

ईदगाह नमाज में शामिल हुए नीतीश

पटना। बिहार में ईद का त्योहार सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सुबह आठ बजे ईद की नमाज अता की गई जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए। इस दौरान कुमार ने राज्य और देश के लोगों को ईद की बधाई दी।उन्होंने कहा कि ईद आपसी भाईचारा, प्रेम और सौहार्द का त्योहार है जिसे लोग परस्पर सहयोग से मनाते हैं। ईद की नमाज को लेकर गांधी मैदान में सुरक्षा के क़डे प्रबंध किए गए थे। गांधी मैदान के बाहर और अंदर ब़डी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती के साथ ही सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही थी। मैदान के चारों मुख्य प्रवेश द्वार पर एम्बुलेंस के साथ चिकित्सकों की भी तैनाती की गई थी। राजधानी पटना के स्टेशन स्थित जामा मस्जिद के अलावा विभिन्न मस्जिदों में ब़डी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अता की। इसके अलावा, बिहार के अन्य हिस्सों में भी ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया तथा लोगों ने नमाज अता की।मुख्यमंत्री के अलावा राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी राज्य के लोगों को ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

47वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स को अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया 47वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स को अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया
औपचारिक समापन समारोह 'सुरंजन दास डिनर' के साथ संपन्न हुआ
उप्र एटीएस ने जासूसी और पाकिस्तान से संबंध के शक में 2 लोगों को गिरफ्तार किया
यहां रहकर अमेरिकी नागरिकों को लगा रहे थे चूना, आंध्र पुलिस ने 33 लोगों को गिरफ्तार किया
धाराप्रवाह तमिल बोलने वाले सिंगापुर के मंत्री ने युवाओं से किया यह आह्वान
छत्तीसगढ़: पुलिस ने बताया- ढेर हुए नक्सलियों पर था 3.33 करोड़ रु. का इनाम
ज्ञानशाला बन गई है संस्कारों की पाठशाला: मुनिश्री पुलकितकुमार
फोर्ब्स सूची: केरल ग्रामीण बैंक को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बैंकों में स्थान मिला