कोरोना महामारी के दौरान पुलिस का मानवीय पक्ष सामने आया: मोदी
On

कोरोना महामारी के दौरान पुलिस का मानवीय पक्ष सामने आया: मोदी
हैदराबाद/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में युवकों को शुरुआत से ही आतंकवाद की राह पर जाने से रोकने के लिए महिला पुलिस अधिकारियों से वहां की महिलाओं की मदद लेने की अपील की।
सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान देश में पुलिस का ‘मानवीय’ पक्ष सामने आया है।एक महिला परिवीक्षाधीन अधिकारी के सवाल का जवाब देते हुए मोदी ने केन्द्र शासित प्रदेश के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे ‘प्यारे’ लोग हैं।
उन्होंने कहा, ‘मैं इन लोगों के साथ बहुत जुड़ा हुआ हूं। वे आपके साथ बेहद प्यार से पेश आते हैं… हमें गलत राह पर जाने वालों को रोकना होगा। महिलाएं ऐसा कर सकती हैं।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘(जम्मू-कश्मीर में) हमारी मांएं ऐसा कर सकती हैं… अगर हम शुरू में ही ऐसा करें तो बहुत अच्छा होगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि योग और प्राणायाम तनाव दूर करने के लिए बहुत फायदेमंद हैं।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

16 Jul 2025 18:44:55
Photo: WhiteHouse FB Page