अयोध्या मामला: जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कहा- उच्चतम न्यायालय का फैसला स्वीकार होगा

अयोध्या मामला: जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कहा- उच्चतम न्यायालय का फैसला स्वीकार होगा

राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामला

नई दिल्ली/भाषा। देश में मुसलमानों के प्रमुख संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने बुधवार को कहा कि राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर उच्चतम न्यायालय का फैसला उसे स्वीकार्य होगा। साथ ही संगठन ने मुस्लिमों से फैसले का सम्मान करने की अपील भी की।

Dakshin Bharat at Google News
जमीयत प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि मस्जिद को लेकर मुसलमानों का मामला पूरी तरह से ऐतिहासिक तथ्यों और इस साक्ष्य पर आधारित है कि बाबरी मस्जिद का निर्माण किसी मंदिर या किसी उपासना स्थल को तोड़ कर नहीं कराया गया था।

यहां पत्रकार वार्ता में उन्होंने सभी से अपील की कि फैसला कुछ भी आए, वे शांति बनाए रखें। जमीयत की ओर से जारी एक बयान में उनके हवाले से कहा गया कि अयोध्या मामला महज भूमि विवाद का मामला नहीं है बल्कि कानून की प्रधानता की परीक्षा का मामला है।

मदनी ने कहा, प्रत्येक न्यायप्रिय व्यक्ति मामले में फैसला ठोस तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर चाहता है, न कि धर्म के आधार पर। साथ ही उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने भी कहा है कि यह सिर्फ मालिकाना हक के लिए दायर कराया गया मामला है।

उन्होंने कहा, हम हमारे पूर्व के रुख को दोहराते हैं कि उच्चतम न्यायालय तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर जो कुछ भी फैसला सुनाएगा, हम उसे स्वीकार करेंगे और हम मुस्लिमों तथा अन्य सभी नागरिकों से उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करने की अपील करते हैं।

शीर्ष अदालत धार्मिक भावनाओं एवं राजनीति के लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जाने वाले राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में 17 नवंबर से पहले फैसला सुना सकती है क्योंकि प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई उसी दिन सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वे राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में संविधान पीठ की अगुवाई कर रहे हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

हेमंत सोरेन को घुसपैठियों मेंं अपना वोटबैंक दिखाई देता है: अमित शाह हेमंत सोरेन को घुसपैठियों मेंं अपना वोटबैंक दिखाई देता है: अमित शाह
रांची/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को रांची में झारखंड विधानसभा चुनाव के 'संकल्प पत्र' का विमोचन...
सांसद बनने के बाद कंगना की पहली दिवाली, कुछ इस तरह मनाई
झारखंड चुनाव के लिए आज भाजपा का घोषणापत्र जारी करेंगे अमित शाह
शिवकुमार ने राज्य की 10.2% जीडीपी वृद्धि का जिक्र कर आलोचना का जवाब दिया
दिल्ली: केजरीवाल ने किया बड़ा वादा- अगर दिल्ली की सत्ता में लौटेगी आप, तो ये बिल होंगे माफ
प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा, वह करके दिखाया: भाजपा
महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने किसानों के मुद्दों को लेकर विज्ञापन जारी किया