अल्का लांबा आम आदमी पार्टी से देंगी इस्तीफा
अल्का लांबा आम आदमी पार्टी से देंगी इस्तीफा
नई दिल्ली/भाषा। आम आदमी पार्टी (आप) की नाराज विधायक अल्का लांबा ने रविवार कहा कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ेंगी।
चांदनी चौक से विधायक लांबा कुछ समय से पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रही हैं। विधायक ने बताया कि उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला जनसभा के जरिए क्षेत्र के लोगों की राय लेने के बाद किया।लांबा ने बताया कि वे जल्द पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे देंगी, लेकिन विधायक के तौर पर कार्य करना जारी रखेंगी।
मेरी जनता का फ़ैसला:
1)आम आदमी पार्टी में सम्मान से समझौते करके रहने से बेहतर है कि मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दूं,जिसकी घोषणा आज की भी गई है।
2)अगला चुनाव चाँदनी चौक विधानसभा क्षेत्र से आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर लड़ूं।AAP में दम हो तो पार्टी से बाहर करें। pic.twitter.com/1KuxlgIG6e
— Alka Lamba 🇮🇳🙏 (@LambaAlka) August 4, 2019
लांबा ने गुरुवार को कहा था कि कई मौकों पर पार्टी ने उनका अपमान किया। इस पर आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वे ध्यान आकर्षित करने के लिए यह कर रही हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
