प्रधान ने बेरोजगार, हुनर की कमी के लिए कांग्रेस नीत सरकारों की आलोचना की

प्रधान ने बेरोजगार, हुनर की कमी के लिए कांग्रेस नीत सरकारों की आलोचना की

नई दिल्ली/भाषाकेंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने युवाओं में बेरोजगारी और काम के हुनर में की कमी के लिए शुक्रवार को पूर्व कांग्रेस नीति सरकारों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि जो लोग तीन पी़ढी से सत्ता में रहे हैं, वे अब पूछ रहे हैं कि मोदी जी रोजगार कहां हैं। उन्होंने यहां कौशल विकास तथा उद्यमिता पर राज्यों के मंत्रियों के सम्मेलन में कहा, जिनकी तीन तीन-तीन पीढियां सांसद रहीं, उनमें इस बात को लेकर नाराजगी है कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। पेट्रोलियम एवं कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्री प्रधान ने कहा, उनकी पार्टी सात दशक तक सत्ता में बनी रही। वे हमारी ४८ महीनों की सेवा पर सवाल उठा रहे हैं। वे पूछे रहे हैं कि मोदी जी रोजगार कहा हैं। उनकी तीन पीि़ढया, परदादा, दादी और पिता .. सत्ता में रहे। मां और बेटे विरासत संभल रहे हैं।उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन और कौशल विकास आरोप लगाने का विषय नहीं है बल्कि एक जिम्मेदारी है। कांग्रेस समेत विपक्षी दल यह आरोप लगाते हैं कि देश में रोजगार विहीन वृद्धि हो रही है। नीति आयोग ने कल कहा कि इस साल फरवरी तक छह महीने में ३५.३ लाख नये रोजगार पाने वाले पंजीकृत ( रोजगार सृजन ) हुए। रोजगार विहीन वृद्धि पर आयोग ने कहा था, उम्मीद है कि यह आंक़डा ( पेरोल आंक़डा ) रोजगार विहीन वृद्धि को लेकर जारी चर्चा और आलोचनाओं पर विराम लगाएगा।प्रधान ने राज्यों से सहयोग की अपील की ताकि कुशल कार्यकल का स्तर ब़ढे। उन्होंने कहा कि अमेरिका में १०० प्रतिशत कुशल कामगार हैं जबकि जर्मनी, जापान और दक्षिण कोरिया में यह क्रमश : ९५ प्रतिशत, ९० प्रतिशत तथा ८६ प्रतिशत है। वहीं भारत में यह केवल १० प्रतिशत है। उन्होंने इस मौके पर आईटीआई ( औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ) पंजीकरण के लिये पोर्टल शुरू किया। प्रधान ने राज्यों से कौशल विकास कार्यक्रमों में सुधार के बारे में राज्यों को सुझाव देने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि केंद्र, राज्य तथा उद्योग संयुक्त रूप से हर साल २५,००० रुपये खर्च कर रहे हैं। इसमें स्कूल का खर्चा शामिल नहीं है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

ईवीएम पर कांग्रेस को नड्डा का जवाब- '2004 व 2009 में इसी के जरिए चुनावों में कांग्रेस के प्रधानमंत्री बने थे' ईवीएम पर कांग्रेस को नड्डा का जवाब- '2004 व 2009 में इसी के जरिए चुनावों में कांग्रेस के प्रधानमंत्री बने थे'
Photo: @BJP4India X account
लोकसभा: शिवराज सिंह चौहान ने 'वीबी-जी राम जी' विधेयक पेश करने का प्रस्ताव रखा
प. बंगाल: चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट मतदाता सूची, हटाए गए मतदाताओं की सूची प्रकाशित की
जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने 7 जिलों में छापे मारे
नाइटक्लब मामला: थाई अधिकारियों ने गौरव और सौरभ लूथरा को भारत निर्वासित किया
कैसे सुधरेगी दिल्ली की हवा?
नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला